शाहजहांपुर: शाहजहांपुर पुलिस ने एक फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है, जो खुद को मध्य प्रदेश का अपर मुख्य सचिव गृह बताकर एसपी पर रेप के आरोपी को छोड़ने का दबाव बना रहा था. पकड़ा गया फर्जी आईएएस बिहार का रहने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, गुरुवार शाम पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर एक कॉल आई. बात करने वाले व्यक्ति खुद को मध्य प्रदेश का अपर मुख्य सचिव गृह बताया. खुद को मध्यप्रदेश कैडर का आईएएस बताने वाले ने जलालाबाद थाने में चल रहे बलात्कार के एक मामले में दो आरोपियों को छोड़ने के निर्देश दिए. साथ ही जांच बदलने के भी निर्देश देने लगा. बोलचाल में शक होने पर पुलिस अधीक्षक ने फोन नंबर और लोकेशन की जांच कराई तो सारा माजरा सामने आया. 


दरअसल, फर्जी आईएस की लोकेशन शाहजहांपुर में ही मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने किरण कुमार चंदेल नाम के युवक को गिरफ्तार किया, जो कि बिहार के कैमूर जिले का रहने वाला है. पूछताछ पता चला कि किरन कुमार चंदेल थाना जलालाबाद के रहने वाले प्रवेश कश्यप का दोस्त है. जो रेप के मामले में आरोपी है, उसी को छुड़ाने की पैरवी फ़र्ज़ी आईएएस द्वारा की जा रही थी.


फिलहाल पुलिस ने फर्जी आईएएस को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इस बात की कड़ाई से पूछताछ कर रही है कि फर्जी आईएएस ने अब तक किन-किन लोगों को फोन के जरिए धमकाया है. 


WATCH LIVE TV