Lucknow News: पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने देश के शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहीदों के परिजनों को आश्वस्त किया कि वह सभी पुलिस परिवार के सदस्य हैं और योगी सरकार सदैव उनके लिए खड़ी रहेगी. सरकार ने यूपी पुलिस के साथ ही सभी बलों और सेना में शामिल यूपी के शहीदों को 38.96 करोड़ की आर्थिक मदद दी है. योगी आदित्यनाथ ने देश की महिला-बालिका सुरक्षा के लिए चल रहे मिशन शक्ति अभियान का भी जिक्र किया. योगी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध में प्रभावी ढंग से कार्रवाई जारी है. कोई भी माता-बहन अपने आप को यूपी में असुरक्षित ना समझें. हर गांव-वार्डों में सरकार की योजनाओं के प्रति महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही यूपी में 6 नारकोटिक्स थानों की भी स्थापना की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि 
बताया गया कि बीते साल यूपी में 3 बहादुर जवान शहीद हो गए थे. पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने इन शहीद पुलिसजनों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया. शहीदों के परिजनों को आश्वस्त किया कि वह सभी पुलिस परिवार के सदस्य हैं और योगी सरकार सदैव उनके लिए खड़ी रहेगी.  


नारकोटिक्‍स थानों की स्‍थापना 


योगी सरकार में अपराधी या तो जेल में है या पुलिस कार्रवाई में मारे गए है. योगी सरकार अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. यूपी सर्वाधिक अपराधियों को सजा दिलाने में देश में प्रथम स्थान प्राप्‍त किया है. यूपी में 6 नारकोटिक्स थानों की भी स्थापना की गई है. साथ ही विभिन्न धार्मिक स्थलों से 96939 लाउडस्पीकर हटाए गए है. पांच करोड़ 5 लाख से अधिक संदिग्धों को चेतावनी दी गई है. 


22 हजार से अधिक महिलाओं की भर्ती 
महिलाओं के खिलाफ अपराध में प्रभावी ढंग से कार्रवाई जारी है. हर गांव-वार्डों में सरकार की योजनाओं के प्रति महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. पुलिस में 22 हजार से अधिक महिलाओं की भर्ती हुई है. सरकार महिलाओं की क्षमता को बढ़ाने का काम कर रही है.


Gyanvapi: आज ज्ञानवापी मामले में अहम सुनवाई, हो सकता है वजुखाने का 'फैसला'