मुजफ्फरनगर: महिला दरोगा ने खाया जहर, हालात गंभीर, किया मेरठ रेफर
महिला दरोगा के जहर खाने की सूचना मिलते ही उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया.
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक महिला दरोगा ने जहर खा लिया है. बताया जा रहा है कि महिला दरोगा को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने के कारण उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर के महिला थाने में तैनात महिला दरोगा ने अपने आवास पर जहर खा लिया. महिला दरोगा का नाम सीमा यादव बताया जा रहा है.
महिला दरोगा के जहर खाने की सूचना मिलते ही उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया. हालात में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने महिला दरोगा सीमा यादव को मेरठ रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि मौके पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि महिला दरोगा ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र के पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पर जहर खाया था. जहर खाने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.