लखनऊ: राजधानी लखनऊ को महिलाओं के लिए सेफ सिटी बनाने के लिए कई नए प्रयोग किए जा रहें हैं. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ की सड़कों पर महिला पुलिसकर्मी अब पिंक स्कूटी से गश्त लगाते हुए दिखेंगी. पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक 100 पिंक स्कूटी के ऑर्डर दिए जा चुके हैं. इससे पहले शहर के डार्क स्पॉट को चिन्हित कर लाइट लगाने का काम किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिंक स्कूटी से होगा गश्त, घटना क्रम पर रहेगी नजर
सेफ सिटी प्रोजेक्ट के अंदर राजधानी लखनऊ में इस तरह का प्रयोग पहली बार किया जा रहा है. ​ पिंक टॉयलेट का भी निर्माण काफी तेजी से चल रहा है. पिंक पुलिस बूथ भी बनाया जा रहा है. यह पहल इसलिए की जा रही है ताकि महिलाएं अपने आप को लखनऊ की सड़को पर सुरक्षित महसूस कर सकें. निर्भया फंड का इस्तेमाल कर इन सब प्रयोंगों को राजधानी लखनऊ में अमल करवाया जा रहा है. 


पिंक स्कूटी पर सवार महिला पुलिस कर्मी उन रास्तों पर गश्त लगाते हुए नजर आएंगी जहां महिलाओं की आवाजाही सबसे अधिक होती है.अगर यह प्रयोग सफल रहा तो दूसरे जिलों में भी यह सब बहुत जल्द लागू किया जा सकता है. पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी.