लखनऊ : संभल जिले में बसपा मुखिया मायावती के जन्मदिन पर कुछ लोगों द्वारा कथित रूप से गोबर का केक काटे जाने के बाद अदालत के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ नामजद और 8 अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संभल के कोतवाल अनिल मिश्रा ने बताया कि 15 जनवरी को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के जन्म दिन पर कोतवाली के शंकर चौराहे पर कुछ लोगों ने गोबर और मिट्टी का केक काट कर दलित विरोधी नारे लगाए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।


उन्होंने बताया कि इस मामले में अमर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने मुकदमा दायर किया था, जिस पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय मुरादाबाद के आदेश पर कल शाम सात लोगों के खिलाफ नामजद और 8 अज्ञात के खिलाफ के विरूद्ध धारा 323, 504, 506 अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।