जमीन हेराफेरी में फंसे मड़िहान के पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी समेत 42 लोग, मुकदमा दर्ज
उम्भा कांड के बाद अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की अध्यक्षता में गठित एसआईटी की जांच में इस जमीन से जुड़ी समिति की भी जांच कराई गई थी. भूमि के मामले की कार्रवाई करने के निर्देश कुछ दिन के लिए दिए गए थे.
मीरजापुर: उत्तर प्रदेश के पूर्व एमएलसी राजेशपति त्रिपाठी और उनके बेटे पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी सहित 42 लोगों के विरुद्ध मड़िहान थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. ये केस मड़ियान इलाके के गोपालपुर स्थित नौ हजार बीघा सोसोइटी की भूमि के धोखाधड़ी मामले में किया गया है.
गोपालपुर संयुक्त कृषि सहकारी समिति लि0, ग्राम गोपालपुर, मड़िहान की हजारों बीघे जमीन में की गई धोखाधड़ी के लिए धारा 419, 420, 467, 468 व 471 के तहत दर्ज मुकदमा दर्ज हुआ है. सहकारिता निबंधक मित्रसेन वर्मा द्वारा ये दर्ज मुकदमा दर्ज कराया गया है.
SIT की जांच में जमीन से जुड़ी समिति की भी जांच कराई गई
आरोप है कि गोपालपुर फार्म हाउस की कुछ भूमि बिना परमीशन के बेच दी थी. उम्भा कांड के बाद अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की अध्यक्षता में गठित एसआईटी की जांच में इस जमीन से जुड़ी समिति की भी जांच कराई गई थी. भूमि के मामले की कार्रवाई करने के निर्देश कुछ दिन के लिए दिए गए थे.
सदस्यों की संख्या 17 से बढ़कर 42 हो गई
आरोप है कि सोसाइटी के सचिव बैजनाथ सिंह से जवाब मांगा गया था, जो कि संतोषजनक नहीं था और भूमि को पूल्ड भी नहीं किया गया था. साथ ही जब सोसाइटी का गठन किया गया तो सदस्यों की संख्या 17 थी जो बढ़कर 42 हो गई. हालांकि समिति की ओर से यह दावा किया गया कि यह सदस्यों की संख्या इसलिए बढ़ी है कि जिनके स्वजन दिवंगत होते गए उनको वारिसान के स्थान पर नाम बढ़ता गया. इसमें कुल 42 लोगों के नाम शामिल हैं जिसमें पांच महिलाएं भी है।
एसआइटी का गठन किया गया
17 जुलाई साल 2019 को सोनभद्र में 11 लोगों की भूमि विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री के द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर भूमि विवाद को खत्म करने के लिए SIR का गठन किया गया.
मेरठ में गांव के मंदिर में रहने वाले साधु की पीट-पीट कर हत्या, दहशत का माहौल
WATCH LIVE TV