कानपुर के हृदय रोग संस्थान के ICU में आग मामले में CM ने बनाई जांच कमेटी
आग लगने की सूचना पर दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू करने में जुटी हैं. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला पता. लेकिन प्रथम दृष्टया मामला शॉर्टसर्किट का नजर आ रहा है.
कानपुर: कानपुर के एक साथ अस्पताल में आ गई है. इससे अफरा-तफरी का माहौल है. आग आईसीयू वार्ड में लगी है. मरीजों को बेड सहित बाहर निकाला जा रहा है. कानपुर के हृदय रोग संस्थान के आईसीयू में आग लगी है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है. लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. कुछ मरीज अभी भी हॉस्पिटल के अंदर फंसे हैं.
सूत्रों की माने तो अभी भी 50 से100 से अधिक मरीज और तीमारदार अंदर फंसे हैं. आग लगने की सूचना पर दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू करने में जुटी हैं. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला पता. लेकिन प्रथम दृष्टया मामला शॉर्टसर्किट का नजर आ रहा है. फर्स्ट फ्लोर स्थित आईसीयू से निकल धुंआ अभी भी निकल रहा है. मरीजों का बाहर रोड पर ही इलाज किया जा रहा है.
गाड़ी से उड़ी धूल तो दौड़ाकर मारी गोली, पढ़िए गाजीपुर की दिल दहला देने वाली Crime Story
आग पर पाया गया काबू
पुलिस के मुताबिक आईसीयू से सभी मरीजों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. बाकी मरीजों और तीमारदारों को निकाला जा रहा है. आग लगने की वजह अभी पता नहीं चली है. वहीं पुलिस कमिशनर ने बताया कि सुबह 7.55 पर आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम को भेजा गया. दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह की लापरवाही इस मामले में सामने आती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.
उड़ते हुए जहाज का दरवाजा खोलने लगा पैसैंजर, जानिए फिर क्या हुआ
सीएम योगी ने जांच समिति
मुख्यमंत्री ने कानपुर के हृदय रोग संस्थान में हुई आग की दुर्घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन से सभी घायलों को समुचित इलाज कराने व इस संबंध में तथ्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिया है. इसके साथ साथ जांच के लिए उन्होंने 1 उच्च स्तरीय समिति डी.जी. फ़ायर सर्विस, आयुक्त कानपुर मंडल और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा की गठित की है जो तत्काल मौक़े पर जाकर संपूर्ण तथ्यों की जांच करेगी. सीएम ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जैसे पूर्व में सभी अस्पतालों में अग्निशमन सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए थे, पर पुनः से सभी अस्पतालों में जांच करा ली जाए ताकि इस तरह की दुर्घटना कहीं अन्य अस्पताल में न हो.
WATCH LIVE TV