फिरोजाबाद: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर प्रशासन मौजूद है. ये हादसा फिरोजाबाद के थाना नगला खंगार क्षेत्र में हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांच की मौत, कई घायल


फिरोजाबाद में एक्सप्रेस आगरा लखनऊ रोड पर 61 किलोमीटर थाना नगला खंगार इलाके में बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे है. घायलों को सैफई अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, बस आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही थी. खराब होने के कारण बस सड़क किनारे खड़ी थी, तभी पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. 



कल भी हुआ था हादसा
सोमवार को यूपी के मुरादाबाद में पाकबड़ा में बड़ा सड़क हादसा हो गया था. मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर मजदूरों से भरी एक बस पलटने से सिपाही समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. बस की डीसीएम से टक्कर होने के बाद वह पलटी. इसमें 14 लोग घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. इनमें चार की हालत गंभीर है. हादसा पाकबड़ा में मुरादाबाद बरेली हाईवे पर हुआ था.


सीएम योगी ने जताया दुःख
फिरोजाबाद में हुई सड़क दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. साथ ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंच कर पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिए. घायलों को भी बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.


अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...


21 जून से लापता युवक की हत्या से हड़कंप, आरोपियों ने शव को PPE किट में जलाया, दोस्तों ने रची साजिश


WATCH LIVE TV