वाराणसी: श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पूजन की तिथि 5 अगस्त के दिन तय की गई है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद श्री राम जन्मभूमि मंदिर की आधारशिला रखने के लिए अयोध्या आ रहे हैं. कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए भूमि पूजन के कार्यक्रम को विस्तृत नहीं किया जा रहा है, लेकिन कुछ अहम लोग इसमें जरूर शामिल होंगे. भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए काशी के भी 5 लोगों को न्यौता मिल चुका है. जो इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काशी से शामिल होंगे ये गणमान्य 
श्री रामजन्मभूमि न्यास के ट्रस्टी वासुदेवानंद जी के शिष्य और अखिल भारतीय सन्त समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने फोन से काशी विद्वत परिषद के टीम ज्योतिषियों को भूमि पूजन में शामिल आने का निमंत्रण दिया है. इसके साथ ही काशी से 2 सन्त और 3 काशी विद्वत परिषद के ज्योतिषी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इन लोगों की निगरानी में ही भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा. 
जिन 5 गणमान्य लोगों को निमंत्रण दिया गया है, उनमें अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती, सतुआ बाबा आश्रम से महंत संतोष दास और काशी के तीन ज्योतिषी - प्रोफेसर राम चन्द्र पाण्डेय, प्रोफेसर विनय पाण्डेय और प्रोफेसर राजनारायण द्विवेदी शामिल हैं. 


अयोध्या: रामजन्मभूमि परिसर में 3 अगस्त से ही शुरू हो जाएगा पूजन, 5 अगस्त को PM रखेंगे आधारशिला


राम मंदिर की आधारशिला रखने का उत्साह 
फिलहाल जो लोग काशी से अयोध्या श्री राम जन्मभूमि पूजन में शामिल होने के लिए जा रहे हैं, वे काफी उत्साहित हैं. लंबे विवाद के बाद श्रीरामजन्मभूमि में रामलला का मंदिर बनने का रास्ता साफ हुआ है. ऐसे में इस ऐतिहासिक क्षण और ऐतिहासिक घटना के गवाह बनने की खुशी साफ-साफ सबके चेहरे पर दिखाई दे रही है. 


Watch Live TV