नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को भी कोरोना के 4 नए मामले सामने आए. इस तरह जनपद में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 159 पहुंच गई है. आपको बता दें कि बीते 1 मई को भी जनपद में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए थे. गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाय ने इसकी पुष्टि की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिलाधिकारी सुहास एलवाय के मुताबिक जनपद में 94 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं. 65 एक्टिव मरीजो का जिले के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है. शनिवार को कुल 176 सैंपल्स की रिपोर्ट आई जिनमें 4 सैंपल्स पॉजिटिव और 172 नेगेटिव निकले. ये 4 नए मामले नोएडा के सेक्टर 8, सेक्टर 66, सेक्टर 48 और चिपियाना बुजुर्ग में मिले हैं.


उत्तर प्रदेश के 64 जिलों में कोरोना के 2455 मामले, 656 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज


गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाय ने कहा कि प्रवासीय मजदूरों को भेजने की व्यवस्था की जा रही. उन्होंने कहा भारत सरकार के निर्देशों पर राज्य सरकार जो निर्णय लेगी उसका पालन किया जाएगा. यूपी सरकार के आदेशों का पालन होगा. जिलाधिकारी ने कहा कि कन्टेनमेंट जोन में भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार छूट दी जाएगी.


आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रेड जोन में रखा है. जिलाधिकारी सुहास एलवाय ने बताया कि अन्य जनपदों के छात्रों को वापस भेजने के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है. छात्र इस पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. अब तक करीब 2 हजार छात्रों ने अपने गृह जनपद जाने के लिए आवेदन कर चुके हैं.


WATCH LIVE TV