कपिल पवार/देहरादून: देवप्रयाग के पास मुल्ल्या गांव के नेशनल हाईवे 58 पर देर रात भारी चट्टान गिरने से चार वाहन मलबे के नीचे दब गए. जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. देर रात तक सैकड़ों वाहन दोनों तरफ फंसे रहे. मौके पर पहुंचे प्रशासन ने राजमार्ग को खुलवाने के लिए देर रात तक मशक्कत की जिसके बाद एनएच 58 करीब 1:00 बजे छोटे बड़े वाहनों के लिए खोल दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल इन दिनों चार धाम सड़क योजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है और परियोजना कंपनी द्वारा देर रात तक यहां पर कार्य किया जा रहा था, जिसके चलते दोनों तरफ वाहनों को रोका गया था. बता दें कि जिस समय चट्टान गिरी उस समय उन वाहनों में कोई भी यात्री नहीं था. वहीं जिन वाहनों में यात्री थे उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा रेस्क्यू कर दिया गया.  चट्टान के नीचे दबी कार की तस्वीरों से हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना खतरनाक था.  मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने बताया कि फिलहाल एनएच खोला गया है और इस बाबत परियोजना कंपनी और नेशनल हाईवे विभाग से घटना के करणो की पूरी जानकारी ली जाएगी.