कुंभ 2025 से पहले प्रयागराज में बनेगा गंगा-यमुना रिवर फ्रंट, 3 पुल और 1 फ्लाईओवर भी होगा तैयार
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रयागराज में 2017 से लगातार विकास कार्य हो रहे हैं और 2019 के कुम्भ में शहर की तस्वीर बदल गई है. उन्होंने कहा कि 2025 के कुम्भ से पहले गंगा नदी पर हेता पट्टी को जोड़ने वाले पुल का निर्माण हो जाएगा, वहीं झूंसी से अरैल को जोड़ने वाला पुल भी बनकर तैयार होगा.
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले कुम्भ से पहले गंगा यमुना रिवर फ्रंट बनाए जाने का बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है कि यह रिवर फ्रंट यमुना से लेकर गंगा किनारे तक नगरीय क्षेत्र में फैला होगा. डिप्टी सीएम ने इसके निर्माण के लिए अफसरों को जल्द डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने का भी निर्देश दिया है.
सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस में मची उथल-पुथल, 35 नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा
कुम्भ 2025 से पहले गंगा नदी पर हेता पट्टी को जोड़ने वाले पुल का निर्माण हो जाएगा
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रयागराज में 2017 से लगातार विकास कार्य हो रहे हैं और 2019 के कुम्भ में शहर की तस्वीर बदल गई है. उन्होंने कहा कि 2025 के कुम्भ से पहले गंगा नदी पर हेता पट्टी को जोड़ने वाले पुल का निर्माण हो जाएगा, वहीं झूंसी से अरैल को जोड़ने वाला पुल भी बनकर तैयार होगा. डिप्टी सीएम ने उम्मीद जताई कि 2019 के कुम्भ में जहां देश और दुनिया भर से 24 करोड़ श्रद्धालु यहां पहुंचे थे, वहीं 2025 के कुम्भ में इससे दोगुना यानी 48 करोड़ श्रद्धालुओं आएंगे. इस लिहाज से राज्य सरकार अपनी तैयारी अभी से कर रही है.
CM योगी का तोहफाः UP में दोगुना हुआ मनरेगा का बजट,17 सरकारी योजनाओं का भी मिलेगा लाभ
फाफामऊ सिक्स लेन पुल, बक्शी बांध का फ्लाई ओवर 2025 तक बनकर तैयार होगा
डिप्टी सीएम ने कहा कि फाफामऊ सिक्स लेन पुल और बक्शी बांध का फ्लाई ओवर भी 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा. इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने प्रयागराज वासियों को एक और बड़ी सौगात दी. उन्होंने प्रयाग रेलवे स्टेशन के पास मजार तिराहे से सलोरी तक बनने वाले रेल ओवर ब्रिज का भूमि पूजन और शिलान्यास किया.
VIDEO: भूटानी पुलिसकर्मी ने सिखाया, सीमा पर 'गोलियों' की बजाय 'मीठी बोली' से भी हो सकता है काम
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मुताबिक 737.525 मीटर लंबा रेल ओवर ब्रिज इसी साल दिसम्बर तक बनकर तैयार होगा. इस रेल ओवरब्रिज के बनने से पॉलिटेक्निक के पास रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी. वहीं कुम्भ के दौरान इस रेल ओवर ब्रिज का मुख्य मार्ग के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाएगा.
WATCH LIVE TV