लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है. आंकड़ों के मामलों में गौतमबुद्ध नगर तीसरे स्थान पर है. जहां नियंत्रण पाने के लिए योगी सरकार लगातार  कोशिश कर रही है. गौतमबुद्धनगर के सीएमओ अधिष्ठान के वित्तीय अधिकार डॉ. दीपक ओहरी को दे दिए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉ. दीपक ओहरी अभी आगरा में पदस्थ हैं.  वर्तमान में प्रधानाचार्य आर. ऍफ़. पी.टी.सी के पद पर भी तैनात हैं. वर्तमान दायित्व के साथ उन्हें गौतमबुद्धनगर अपर मुख्यचिकित्साधिकारी का दायित्व भी दिया गया है. हालांकि  सीएमओ गौतमबुद्धनगर के पद पर एपी चतुर्वेदी ही बने रहेंगे.


प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद की ओर से डॉ. दीपक ओहरी को निर्देश दिए गए कि वो तत्काल कार्यभार संभालकर प्रमाणक उपलब्ध कराए. बताया गया कि वह रविवार को ही जनपद में पदभार ग्रहण कर लेंगे.


ये भी पढ़ें: यूपी के लिए राहत की खबर, कम हो रहे कोरोना केस; संक्रमण से मुक्त हुए ये 6 जिले


आपको बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी के दौरे के बाद पूर्व सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव और पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह को पद से हटाया गया था. जिसकी वजह जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों से मुख्यमंत्री का नाराज होना था.


WATCH LIVE TV: