Noida Hindi News: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के रोजा जलालपुर में रोडरेज का मामला सामने आया है, जिसमें एक ऑटो चालक की मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब एक बाइक और ऑटो के बीच टक्कर के बाद विवाद शुरू हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या हुआ था?
डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि ऑटो चालक मुकेश कुमार रोजा जलालपुर से अपनी ऑटो लेकर जा रहा था. इस दौरान पीछे से बाइक सवार रविकांत ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. उसी वक्त, एक अन्य ऑटो चालक राजकुमार वहां पहुंचा और दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश करने लगा.


हालांकि, विवाद बढ़ता चला गया और रविकांत ने अपने कुछ दोस्तों को भी मौके पर बुला लिया. झगड़े के दौरान राजकुमार की तबीयत अचानक खराब हो गई. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


मौत का कारण अज्ञात
पुलिस का कहना है कि मृतक राजकुमार के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के असली कारण का पता चल सके.


पुलिस की कार्रवाई
घटना को लेकर ऑटो चालक मुकेश की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी रविकांत को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने मामले की गहन जांच के लिए एक टीम गठित की है और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.


इसे भी पढे़ं:  
नोएडा में 500 करोड़ के कब्जे पर चला बुलडोजर, बिसरख में बड़े बिल्डर और भूमाफिया पर योगी का एक्शन


उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Noida News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!​