GIP Mall Noida News, गौतम बुद्ध नगर: गौतम बुद्ध नगर के सेक्टर-39 स्थित जीआईपी मॉल में दिल्ली की रहने वाली महिला ने खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि 36 वर्षीय आकांक्षा सूद ने मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. घटना बीती रात की बताई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे और कब हुई घटना? 
पुलिस सूत्रों की माने तो घटना की सूचना मिलते ही मौके पर  स्थानीय पुलिस पहुंच गई और जांच में जुट गई. जांच में पता तला है कि फायर एग्जिट गेट की सीढ़ियों से महिला ने छलांग लगाया और खुदकुशी कर ली. मृतका के भाई-भाभी ने पुलिस को जानकारी दी है कि आकांक्षा करावल नगर, दिल्ली की रहने वाली थी. नोएडा से उसका कोई विशेष संबंध नहीं था.


पति से विवाद
परिजनों द्वारा महिला को लेकर जानकारी दी गई है कि मृतका की शादी को अभी मात्र 15 दिन ही बीते थे और पति के साथ उसका विवाद चल रहा था. जिसके कारण वर्तमान में तलाक का केस भी कोर्ट में विचाराधीन था. महिला इस  वैवाहिक विवाद को लेकर बहुत गंभीर मानसिक तनाव में थी जिसके कारण उसने अपनी जान देने की घटना को अंजाम दिया.


परिजनों के बयान 
आत्महत्या के कारणों की जांच फिलहाल जारी है और थाना सेक्टर-39 के प्रभारी ने भी इस बारे में जानकारी दी है कि केस में जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए फिलहाल भेज दिया गया है. पुलिस आत्महत्या की वजह तलाशने के लिए परिजनों के बयान भी दर्ज कर चुकी है.


गार्डन गैलरिया मॉल की घटना
हालही में नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल में भी एक घटना सामने आई थी. मामला महिला सुरक्षा से संबंधित है. हां एक ऑफिस पार्टी के दौरान युवती के साथ अश्लील हरकत करने व उसे धमकाने का मामला दर्ज कराया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के साथ ही कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर दिया.


साइबर थम मॉल बिल्डिंग में हादसा
कुछ माह पहले कि बात है जब नोएडा के सेक्टर 137 स्थित साइबर थम मॉल बिल्डिंग में एक महिला और उसके बच्चे के ऊपर स्लाइडर गेट गिर गया. वैसे तो हादसे में बच्चा बाल बाल बच गया पर महिला का पैर टूट गया. मामले में महिला के जीजा ने घटना की शिकायत थाना सेक्टर- 142 में दर्ज करवाया.


हेल्पलाइन : जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्‍पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.


और पढ़ें- दादरी-नोएडा और गाजियाबाद वालों के लिए खुशखबरी, कुंभ मेले के लिए अब यहां से मिलेगी सीधी बसें 


और पढ़ें-  Noida News: नोएडा के मशहूर मॉल की ऑफिस पार्टी में बवाल, अफसर ने ही महिला कर्मचारी को बनाया शिकार