ग्रेटर नोएडा के आलीशान फॉर्महाउस में चला बुलडोजर, सौ करोड़ का इलाका साफ, गाजियाबाद में मंदिर की जमीन मुक्त
UP News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अतिक्रमण को लेकर एक्शन में नजर आ रही है. आपको बता दे कि यूपी में अवैध कब्जे से मुक्त कराने पर ध्यान सरकार दे रही है. गुरुवार को ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद से लेकर सीतापुर तक बाबा का बुलडोजर चला.
UP Hindi News: ग्रेटर नोएडा में सदर एसडीएम की कार्रवाई से 100 करोड़ रुपए की बने अवैध फार्म हाउसों को कब्जे से मुक्त कराया गया. इसके साथ ही गाजियाबाद में हनुमान मंदिर के सामने सरकारी जमीन पर कब्जे पर भी बुलडोजर चलाया गया. सीतापुर में भी अतिक्रमण हटाने के बाद फिर से कब्जे की कोशिशों को प्रशासन ने ध्वस्त किया.
ग्रेटर नोएडा
सदर एसडीएम ने प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए सिकंदरपुर डूब क्षेत्र में अवैध तरीके से बनाए जा रहे फार्म हाउसों को हटाया. 100 करोड़ रुपए की 72 बीघा ज़मीन को कब्जामुक्त कराते हुए पुलिस और जेसीबी की मदद से यह कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई ईकोटेक फर्स्ट थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर डूब क्षेत्र में की गई.
गाजियाबाद
मोदीनगर थाना क्षेत्र के सुचेता पुरी में नगर पालिका ने हनुमान मंदिर के सामने अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. राजू खान नामक व्यक्ति ने मंदिर के सामने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लिया था. हिंदू संगठनों द्वारा अतिक्रमण पर आपत्ति जताए जाने के बाद नगर पालिका ने नोटिस जारी की और कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया.
सीतापुर
सीतापुर में अतिक्रमण हटाने के बाद फिर से अतिक्रमण की खबर सामने आई. डीएम अभिषेक आनंद के निर्देश पर तहसील प्रशासन की टीम ने पुराने सीतापुर क्षेत्र में अवैध दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया. इस कार्रवाई से शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी गई है.
इसे भी पढे़ं: नए साल पर ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी, GT रोड और ग्रेनो वेस्ट शॉर्टकट रोड का काम शुरू