Noida Airport: एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 15 नवंबर से परीक्षण उड़ानें शुरू हो जाएंगी. यह परीक्षण एक महीने तक चलेगा, जिसमें विमानों का उतरना और उड़ान भरना जारी रहेगा. इस दौरान एयरक्राफ्ट बीच किंग एयर 360 ईआर के जरिए 10 से 14 अक्टूबर तक इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग प्रणाली की जांच की गई. हवाई अड्डे पर कैट-वन और कैट-3 उपकरण भी स्थापित किए गए हैं, जो कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीजीसीए ने किया निरक्षण
जानकारी के मुताबित, नागर विमानन महानिदेशालय ने उपकरणों का निरीक्षण भी किया है. 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक विभिन्न एयरलाइंस के खाली विमान पूरे महीने रनवे पर उतारे जाएंगे. 30 नवंबर को तीन प्रकार के विमान उतार कर रनवे का परीक्षण किया जाएगा. वाणिज्यिक उड़ानों के लिए सभी लाइसेंस 90 दिन पहले प्राप्त किए जाएंगे.


मेट्रो सुविधा भी होगी
इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट तक मेट्रो सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी. इस मेट्रो परियोजना में गाजियाबाद से नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए सीधा जेवर एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी मिलेगी, जो स्थानीय यात्रियों के लिए आवागमन को और भी सुविधाजनक बनाएगी.


इसे भी पढे़: Noida News: ग्रेटर नोएडा की नामी सोसायटी में गांजे की खेती, फ्लैट में पड़ी रेड तो खुला ड्रग्स का रैकेट


 


इसे भी पढे़: Noida News: नोएडा के मशहूर अट्टा बाजार में नहीं लगेगा जाम, 500 मीटर के जोन में बाइक भी न घुस सकेंगी