New Noida: नया नोएडा के लिए बंटेगा एक हजार करोड़ का मुआवजा, 80 गांवों में नए निर्माण पर रोक
New Noida Master Plan: नया नोएडा शहर में बुलंदशहर के भी 80 गांव दायरे में हैं. नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने मौके पर जाकर मुआयना किया और नए निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश दिया है.
New Noida Latest News in Hindi: उत्तर प्रदेश के सबसे कमाऊ और आधुनिक शहर गौतमबुद्ध नगर में नया नोएडा शहर बनाने की दिशा में शासन ने बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर मुआयना करने पहुंचे. नया नोएडा शहर के आसपास लोगों को जमीन खरीदने की बढ़ती होड़ और अतिक्रमण को लेकर सख्त फैसला लिया गया. न्यू नोएडा सिटी में अवैध अतिक्रमण को लेकर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एम लोकेश ने निरीक्षण किया. इसके बाद बुलंदशहर जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि चिन्हित इलाके में कोई नया निर्माण न कराया जाए. भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों से वार्ता चल रही है और 1000 करोड़ रुपये का फंड शुरुआती स्तर पर तैयार है.
नए निर्माण पर रोक लगेगी
बुलंदशहर और नोएडा के 80 गांव को मिलकर न्यू नोएडा बनाया जाना है. नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने बुलंदशहर के जिला अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि न्यू नोएडा की एरिया में कोई नया निर्माण नहीं किया जाए. 18 अक्टूबर को DNGR मास्टर प्लान का अप्रूवल मिला है. 201 वर्ग किलोमीटर का जो नोएडा शहर बसाया गया है, इसके तहत आने वाले गांवों के किसानों से भूमि अधिग्रहण को लेकर लगातार वार्ता चल रही है.
मुआवजा, आबादी के प्लॉट और नौकरी
नोएडा अथॉरिटी के अफसर और जिलाधिकारी बुलंदशहर के 80 गांव के किसानों से लगातार तमाम मुद्दों पर बातचीत कर रहे हैं. राजस्व विभाग से नोएडा अथॉरिटी की टीम लगातार बात कर रही कि किस तरीके से मुआवजा दिया जाए. उन्हें आबादी की भूमि में प्लॉट आदि दिया जाए. हालांकि किसान भी अब मुआवजा, आबादी का प्लॉट के अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग भी कर रहे हैं. अवैध अतिक्रमण को लेकर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने लिखा कि किसी नए निर्माण की स्वीकत किया जाए, जो एरिया अधिसूचना के तहत है, उसमें कोई निर्माण कार्य न हो.
दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन पर फोकस
दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रीजन यानी DNGIR में गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर के 80 गांव शामिल किए गए हैं. इस नए शहर (Dadri Noida Ghaziabad Investment Region) का 40 फीसदी हिस्सा औद्योगिक गतिविधियों के लिए, 13 फीसदी आवासीय परियोजना और 18 फीसदी हरित क्षेत्र के लिए रखा जाएगा. यह न्यू नोएडा चार चरणों में 3165 हेक्टेयर में 2027 तक बसाया जाएगा. डीएनजीआईआर दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का अहम हिस्सा है और उसे वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से भी जोड़ा जाएगा.
तमाम पद खाली
नोएडा और न्यू नोएडा के लिए भूखंडों को चिन्हित करने और उसके विकास के लिए 43 पद मंजूर किए गए हैं. इसमें 38 पोस्ट खाली हैं औऱ पांच पदों से ही काम चल रहा है. भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों से जमीन खरीद सहमति के आधार पर की जाएगी. सैटेलाइट सर्वे का भी काम चल रहा है. न्यू नोएडा के पहले चऱण में 3165 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है.
और बढ़ें
GDA News: गाजियाबाद में हरनंदीपुरम टाउनशिप पर खुशखबरी, भूमि अधिग्रहण के पहले DPR पर बड़ा फैसला