Noida News: गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. जिले में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया गया है. यह निर्णय यूपी बोर्ड, सीबीएसई समेत सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा. डीएम ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया गया है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता  
डीएम के आदेश के मुताबिक, ठंड और कोहरे के चलते सुबह के समय बच्चों के लिए स्कूल आना काफी मुश्किल हो जाता है. साथ ही, सर्दी का प्रकोप बच्चों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल सकता है. प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन को यह आदेश सख्ती से पालन करने और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.  


नोएडा का मौसम  
नोएडा में आज सुबह का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 170 पर है, जो फिलहाल संतोषजनक स्थिति में है. बावजूद इसके, ठंडी हवाओं और घने कोहरे के कारण छोटे बच्चों की स्कूल जाने में सर्दी लगने से तबीयत खराब हो सकती है. 


कई राज्यों में स्कूल बंद  
नोएडा ही नहीं, बल्कि ठंड की मार झेल रहे अन्य राज्यों में भी इसी तरह के कदम उठाए गए हैं. बच्चों को ठंडी लहरों और सर्द हवाओं से बचाने के लिए स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है. जब तक अगला आदेश जारी नहीं होता, नोएडा में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gautambudh Nagar Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !


ये भी पढ़ें : यूपी में करीब डेढ़ लाख शिक्षामित्रों को गुड न्यूज, मानदेय बढ़ाने और ट्रांसफर पर सरकार ने दिए अच्छे संकेत