Noida News: नोएडा के मशहूर अट्टा बाजार में नहीं लगेगा जाम, 500 मीटर के जोन में बाइक भी न घुस सकेंगी
Noida Hindi News: नोएडा के बाजार क्षेत्र का सुंदरीकर के लिए नोएडा प्राधिकरण ने हाइड्रोलिक बोलार्ड बैरियर लगाने का निर्णय लिया है. इस योजना के प्राधिकरण तिकोना पार्क के पास 500 मीटर का नो व्हीकल जोन बनाएगा.
Noida News: यूपी के नोएडा के सेक्टर-18 के बाजार को और आकर्षक बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने कई उपाय किए हैं. इसके तहत तिकोना पार्क के करीब 500 मीटर का क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. इस जोन में किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश रोकने के लिए 90 हाइड्रोलिक बोलार्ड बैरियर लगाए जाएंगे.
ये बोलार्ड पूरी तरह से ऑटोमैटिक होंगे और इमरजेंसी स्थिति में इन्हें जमीन के नीचे समेटा जा सकता है. प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर जारी कर केवीएस कंपनी का चयन किया है. सोमवार को कंपनी ने नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी महेंद्र प्रसाद के सामने इन हाइड्रोलिक बोलार्ड का प्रस्तुतीकरण भी दिया था, जिसके बाद इस परियोजना को मंजूरी दी गई.
दो पहिया वाहनों का भी प्रवेश वर्जित
कंपनी के प्रतिनिधि पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि ये हाइड्रोलिक बोलार्ड जमीन के ऊपर 600 मिमी और नीचे 1200 मिमी होंगे. दो बोलार्ड के बीच की दूरी 400 मिमी होगी, जिससे कारों और दोपहिया वाहनों दोनों का प्रवेश रोक सकेंगे. इस परियोजना पर प्राधिकरण का 1.55 करोड़ रुपये खर्च होगा और इसे अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा.
ओपन एमपी थियेटर भी बनेगा
तिकोना पार्क में 282 वर्ग मीटर में एक ओपन एमपी थियेटर भी बनाए जाने की योजना है. जिसमें नोएडा की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक स्क्रीन स्थापित की जाएगी, जिसकी लागत 93 लाख रुपये होगी. यह थियेटर मनोरंजन के लिए भी उपयोग किया जाएगा.
दुकानदारों के लिए विशेष समय
बाजार के दुकानदारों को उनके माल की आवाजाही के लिए एक निश्चित समय दिया जाएगा. इस दौरान हाइड्रोलिक बोलार्ड जमीन के नीचे रहेंगे. साथ ही, मेडिकल और फायर की स्थिति में भी इन्हें जमीन में नीचे किया जा सकेगा.
इसे भी पढे़: जेवर एयरपोर्ट के पास हजारों किसानों को मिलेगा आलीशान घर, हाईटेक सुविधाओं से होंगे लैस
इसे भी पढे़: Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट के लिए दो हजार हेक्टेयर जमीन और लेगी सरकार, 14 गांवों की निकली लॉटरी
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.