Noida News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर हो रहे जमीन अधिग्रहण के मामले में करीब 5,800 किसानों ने सहमति दे दी है अधिग्रहण से प्रभावित 15 हजार किसानों में से 70 प्रतिशत की सहमति अनिवार्य है. दरअसल अभी कुल 38 प्रतिशत तक किसानों की सहमति मिल चुकी है इस मामले की पूरी कार्यवाही होने के बाद आगे की पूरी कार्यवाही को आगे बढ़ाया जायेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार की तरफ से बढ़ाई गयीं कीमतें
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए विस्तार के लिए तीसरे चरण का  करीब 2,053 हेक्टयर का भूमि अधिग्रहण होना है. 14 गांव की इस जमीन में 1889 हेक्टेयर जमीन किसानों की है जिसमें जिला प्रशासन की ओर से किसानों की सहमति ली जा रही है. इसके लिए आस पास के गांवों में शिविर लगाए जा रहे है. प्रदेश सरकार ने किसानों के मुआवजों के लिए उनकी जमीनों की कीमतों को भी बढ़ा कर 4300 रुपये प्रतिवर्गमीटर की कीमत कर दिया गया है. 


प्रशासन की हुई राह आसान
 प्रशासन की आगे की राह आसान हो गई है किसानों की जमीनों की दर बढ़ाने के कारण और भी किसानों की संख्या बढ़ने लगी है. प्रशासन का कहना है कि लगभग 38 प्रतिशत किसानों की सहमति मिल चुकी है और आगे 70 प्रतिशत प्रभावित किसानों की सहमति का आंकड़ा जल्द पूरा किया जाएगा.


और भी पढ़े: Ajab Gajab: आखिर कौन है ये 'बुबु', माफीनामा के नोएडा से मेरठ तक लगे 'Sorry BUBU' के पोस्टर