Noida Airport: जेवर एयरपोर्ट से कब शुरू होगी फ्लाइट बुकिंग, पहली उड़ान किन शहरों के लिए उड़ेगी, जानें पूरा डिटेल
Jewar Airport kab shuru hoga: गौतमबुद्ध नगर के जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अब चरम पर पहुंच गया है. लोगों में उत्सुकता है कि पहली फ्लाइट किस दिन उड़ेगी. किन शहरों के लिए उड़ेगी और उसकी टिकट बुकिंग कब शुरू होगी.
Noida International Airport Latest Update: नोएडा जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा होने की घड़ी जैसे जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इससे जुड़ी तमाम जानकारियां भी सामने आ रही हैं. नोएडा एयरपोर्ट के लिए अब फ्लाइट टेस्टिंग का ट्रायल रन शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि नोएडा एयरपोर्ट की औपचारिक शुरुआत के दिन करीब 28 से 30 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट उड़ान भरेंगी. वैसे तो दिसंबर में ही कुछ उड़ान सेवाएं संचालित होने की संभावना है, लेकिन हवाई अड्डे से व्यावसायिक उड़ानें अगले साल अप्रैल से चालू होंगी. इसमें करीब 25 उड़ानें घरेलू होंगी. जबकि पांच इंटरनेशनल फ्लाइट होंगी, जिनमें दो परिवहन विमानों की उड़ानें हो सकती हैं.
पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान
घरेलू या विदेशी रूट पर कहां कौन सी पहली फ्लाइट होगी, इसको लेकर चर्चा तेज है. हालांकि पहली विदेशी उड़ानें सिंगापुर, ज्यूरिख और दुबई की हो सकती है. घरेलू फ्लाइट की बात करें तो मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरू, लखनऊ, देहरादून जैसे शहरों के लिए पहले दिन ही फ्लाइट उड़ने के कयास हैं. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के सीईओ अरुण वीर सिंह इस पूरे प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
एयरलाइंस में होड़
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के नजदीक ये हवाई अड्डे से उड़ान भरने के लिए एयरलाइंस लालायित हैं. उन देशों की सरकारों, एयरलाइंस और विमानन एजेंसियों से इसको लेकर बातचीत चल रही है. घरेलू उड़ानों के लिए इंडिगो, एयर इंडिया, अकासा एयर और शंख एयर जैसी एयरलाइंस नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) और अंतरराष्ट्रीय विमानन एजेंसी IATA के संपर्क में हैं.
फ्लाइट बुकिंग कब से
नोएडा एयरपोर्ट के लिए विदेशी फ्लाइट की बुकिंग विमानन सेवाएं शुरू होने के तीन महीने पहले ही चालू हो सकती है. जबकि घरेलू स्तर पर टिकट बुकिंग संचालन के छह हफ्तों में प्रारंभ हो सकती है. दिसंबर में एयरड्रोम के लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू हो सकती है,जिसे डीजीसीए 90 दिनों में मंजूरी दे सकता है. मार्च तक संचालन संबंधी सारी औपचारिकताएं पूरी हो सकती हैं. 17 अप्रैल से उड़ानें शुरू हो सकती हैं.
कोहरे में उड़ान का परीक्षण
विमानों की उड़ानों के ट्रायल रन से पहले इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की टेस्टिंग हो चुकी है, जो कम रोशनी में रनवे पर फ्लाइट उतरने के लिए बेहद अहम होता है. नवंबर तक सारे ट्रायल पूरे कर लिए जाने की संभावना है. कोहरे और स्मॉग के दौरान भी फ्लाइट लैंडिंग और टेकऑफ का भी परीक्षण होगा.
हवाई अड्डे का पहला चरण
नोएडा एयरपोर्ट का पहला चरण 1334 हेक्टेयर में तैयार हो रहा है, इसकी यात्री क्षमता प्रति वर्ष 1.2 करोड़ होगी. लेकिन चार चरणों में इसका विस्तार किया जाएगा. 2050 तक एयरपोर्ट पूरी तरह संचालित होने पर हर साल सात करोड़ यात्रियों की आवाजाही क्षमता को पूरा करेगा.
बड़े शहरों से कितनी दूरी
नोएडा एयरपोर्ट बुलंदशहर से 36 किमी, गाजियाबाद से 60 किलोमीटर, ग्रेटर नोएडा से करीब 45 किलोमीटर, गुरुग्राम से 65 किलोमीटर और आगरा से 130 किमी दूर है. यह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का बड़ा विकल्प होगा, जो अभी पूरी क्षमता से काम कर रहा है.
मेट्रो और रैपिड रेल से कनेक्टिविटी
नोएडा का जेवर एयरपोर्ट ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा. साथ ही दिल्ली और नोएडा मेट्रो और रैपिड रेल कनेक्टिविटी भी होगी. इसके पास ही बड़ा लॉजिस्टिक हब भी बनाया जाएगा.
भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट
परियोजना पूरी होने के साथ यहां छह विशाल रनवे होंगी और यह भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट हो जाएगा. दुनिया में यह शिकागो, डलास जैसे हवाई अड्डों के बाद चौथे नंबर पर होगा. अभी तीन रनवे के साथ आईजीआई सबसे बड़ा एयरपोर्ट है.
क्लिक करके पढ़ें
यूपी में बनेगा सबसे छोटा एक्सप्रेसवे, न्यू नोएडा की ये सड़क सीधे प्लेन का कराएगी सफर
गौतमबुद्धनगर के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Noida News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर