Kisan Andolan Latest Updates: उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी क्षेत्र के किसान अपनी बढ़े हुए मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. किसान नेता सुखबीर खलीफा का साफ कहना है कि वो अब आरपार की लड़ाई के लिए तैयार हैं. किसान अपनी मांग को लेकर दिल्ली कूच कर रहे थे. ऑथोरिटी के अधिकारियों ने उनसे एक हफ्ते का समय मांगा. लेकिन उसको लेकर दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर पर बैठ गए हैं. इस बार संख्या कम है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि संख्या आज बढ़ जाएगी. रुकने की व्यवस्था न होने की वजह से हमने किसानों को आने से रोका था. आज वो सभी आ जाएंगे और कोई संख्या कम नहीं होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बॉर्डर पर से किसान हटाए
इसी बीच मंगलवार दोपहर को पुलिस और प्रशासन ने मिलकर आंदोलन करने आए किसानों को बॉर्डर से हटाना शुरू कर दिया. जिसके बाद वहां पर किसानों की तरफ से खूब विरोध किया गया. लेकिन पुलिस किसानों को बस में बैठाकर उनके गांव तक छोड़ रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से अब देखना होगा कि किसानों का यह आंदोलन किस दिशा की ओर जाता है. 


महिला आंदोलनकारी
इस बार भी पुरूष किसानों के साथ महिला आंदोलनकारी भी आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. वह भी सभी के साथ मिलकर अपनी मांगों को सरकार के सामने रखने के लिए पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं. 


ठंड से बचने के लिए अपने स्तर पर कर रहे कार्य
संयुक्त किसान मोर्चा के साथ आंदोलन में आए सभी किसान सुबह के समय ठंड से बचने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली में लगे हुए टिपलर का सहारा ले रहे हैं. इसी की मदद से ही किसानों ने ठंड में पूरी रात काटी है. इस बीच किसानों ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया है. यहां तक कि किसानों के लिए कैसी भी व्यवस्था नहीं की गई है. 


खाने के लिए रखा है हलवाई
किसानों ने अपने खाने-पीने की व्यवस्था खुद की है. जहां उनके खाने-पीने का प्रबंध करने वाले हलवाई ने बताया कि मॉर्निंग के समय सभी किसानों को चाय और पकौड़ी दी गई है. तो वहीं दोपहर में 1 बजे के करीब लंच के लिए 1000 किसानों के लिए पूरी सब्जी बनाई जा रही है. जिसके बाद 1:00 बजे के ही करीब संयुक्त किसान मोर्चा आगे होने वाले आंदोलन के लिए मंत्रणा करेंगे. 


आंदोलन से पहले किया हवन
किसानों ने आज आंदोलन शउरू करने से पहले हवन किया. इसके लिए किसानों ने बताया कि किसी भी शुभ काम को करने से पहले दिस तरह हवन करते हैं. ठीक उसी प्रकार आंदोलन शुरू करने से पहले सभी ने यहां पर हवन किया है. आपको बता दें कि लगभग एक दर्जन किसान संगठन मिलकर यमुना, नोएडा और ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. वो बढ़े हुए मुआवजे की राशि और जमीन की मांग पर अड़े हुए हैं.


और पढ़ें - डीएनडी से लेकर चिल्ला बॉर्डर तक जाम, किसानों के आंदोलन से यूपी की सीमाओं पर कोहराम


और पढ़ें - क्या है किसानों की 5 बड़ी मांग, जिसके लिए आज नोएडा से दिल्ली तक किसान आंदोलन


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Noida News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!