बॉलीवुड छोड़ बीवी के लिए लुटेरा बना यूट्यूबर, लव मैरिज और महंगे शौक ले डूबा
Noida News: नोएडा में एक युट्यूबर जिसको वीडियो और गाने बनाने का शौक था ऐसी क्या वजह थी जिसकी वजह से उसको चोरी करनी पड़ी.
Noida News: नोएडा से एक चोरी का मामला सामने आया है. जिसमें एक यूट्यूबर जॉनी नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी हिताची कंपनी में एटीएम में कैश डालने का काम करता था. वहीं से आरोपी 10 लाख रूपय लेकर फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल करके आरोपी को 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने चोरी की असली वजह बताई तो पुलिस सुनकर हैरान हो गई और तुंरत ही उसको जेल में डाल दिया गया.
ADCP मनीष कुमार मिश्र ने बताया
जॉ़नी बुलंदशहर का रहने वाला निवासी है पिता और भाई हलवाई का काम करते हैं. प्रेम विवाह करने की वजह से ही उसके घरवालों ने उसे घर से निकाल दिया था वह खोड़ा में एक कमरा किराए पर लेकर अपनी पत्नी के साथ रहता था. शादी के बाद घर के खर्चे बढ़ गए थे और पत्नी के महंगे शौक पूरे करने के लिए उसने गलत रहा पकड़ ली थी और चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला. यूट्यूबर आरोपी को वीडियो और गाने बनाने का शौक था. वह बॉलीवुड में काम करना चाहता था. उसको अपनी पत्नी के मंहगे शौक पूरे करने के लिए चोरी का सहारा लेना पड़ा कुछ दिन पहले ही आरोपी ने नौकरी छोड़ दी थी जिसके बाद उसने अपनी ही कंपनी को चूना लगाने का काम किया.
पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया आरोपी को कंपनी में काम करने की वजह से सब जानते थे इसी बात का उसने फायदा उठाया और 8 जनवरी को कंपनी में पहुंचकर एटीएम में पैसे डालने के बहाने 10 लाख निकाल कर वहां से फरार हो गया जिसके बाद कंपनी के लोगों ने उसकी सूचना पुलिस को दी उसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना फेज वन में धारा 305A\ 315(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गुरूवार को कोर्ट में पेश किया जिसके बाद उसको उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.