न्यूयॉर्क-लंदन को टक्कर देगा न्यू नोएडा, 80 गांवों से बनेगी हाईटेक सिटी, छह लाख आबादी रहेगी
New Noida City: एनसीआर में एक नए शहर को बसाने का रास्ता साफ हो गया है. आने वाले समय में नया नोएडा भी सुनाई देगा जो कई मायनों में खास होगा. इस नए शहर में 6 लाख लोग रह सकेंगे. पहले फेज में 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.
गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर के नजारे बदलने वाले हैं. आने वाले समय में यहां के नजारे बदले-बदले से लगेंगे. क्योंकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा की बगल में नया नोएडा (न्यू नोएडा) शहर बसाया जाएगा.
न्यू नोएडा
न्यू नोएडा 209.11 वर्ग किलोमीटर यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाकर लोगों को सहूलियत दी जाएगी.
जेवर एयरपोर्ट से कनेक्ट होगा न्यू नोएडा
खास बात ये है कि न्यू नोएडा, ग्रेटर नोएडा फेस-2 और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आपस में कनेक्ट किया जाएगा. इन तीनों जगहों को जोड़ने के लिए यूपी सरकार ने 16 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे को बनाने की मंजूरी दे दी है।
रहेंगे 6 लाख लोग
80 गांवों को मिलाकर न्यू नोएडा बनेगा. गौतमबुद्ध नगर के 20 और बुलंदशहर के 60 गांवों को मिलाकर न्यू नोएडा बनेगा, जिसमें 6 लाख के आसपास आबादी रहेगी. पहले फेज में 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.
लॉजिस्टिक हब
एक्सप्रेसवे के किनारे 1500 हेक्टेयर जमीन पर लॉजिस्टिक हब भी बनाया जाएगा. बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं होंगी.
बुलंदशहर और दादरी तक नया शहर
नए नोएडा को विकसित करने के लिए दादरी व बुलंदशहर के 84 गांवों को इसमें शामिल किया जाएगा. नए शहर के 8420.92 हेक्टेयर में इंडस्ट्री को बसाया जाएगा.
यहां से होगा शुरू
नए नोएडा दादरी के नई बस्ती बैरंगपुर गांव से शुरू होकर 20 गांव के साथ ही सिकंदराबाद के 60 गांव शामिल किए गए हैं.
चार फेज में पूरा
न्यू नोएडा का निर्माण कार्य 4 फेज में पूरा किया जाएगा. न्यू नोएडा 1 फेज: डॉक्यूमेंटेशन समेत पहले फेज 2023-27 तक 3165 हेक्टेयर को विकसित किया जाएगा. न्यू नोएडा 2 फेज: 2027 से 2032 तक 3798 हेक्टेयर पर काम किया जाएगा. न्यू नोएडा 3 फेज: 2032-37 तक 5908 हेक्टेयर न्यू नोएडा 4 फेज: अंत में 2037-41 तक 8230 हेक्टेयर जमीन को विकसित करने का प्लान है.
लगेंगे कारखाने
यमुना सिटी के सेक्टर-8ए, सेक्टर 8बी, सेक्टर 8सी, सेक्टर 8डी और सेक्टर 8ई में कारखाने लगाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त सेक्टर-7, सेक्टर 8, सेक्टर 31 डी, सेक्टर 23 आई, 23 ई में सभी प्रकार के व्यावसायिक सुविधाएं होंगी.
अपैरल पार्क
यहां अपैरल पार्क (Apparel Park) बनेगा. इसके खुलने में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के अलावा अन्य राज्यों के कामगारों को रोजगार उपलब्ध होंगे.
उद्योग को प्राथमिकता
नए नोएडा में उद्योग-कामधंधा को प्राथमिकता दी जाएगी. इसमें उद्योग के अलावा आवासीय, ग्रामीण आबादी, मिक्स लैंड यूज, ग्रीनरी और संस्थागत आदि एरिया प्रस्तावित है.
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.