नोएडा एयरपोर्ट से एनसीआर को मिलेगी रफ्तार, बड़े एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा जेवर हवाई अड्डा

Noida aiport yamuna expressway connectivity: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर में बन रहे एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को लेकर बड़ा अपडेट है. नोएडा एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना पर अब कार्य शुरू हो जाएगा. जिसके बाद यहां पर विकास योजनाओं के पर लग जाएंगे.

प्रीति चौहान Mon, 18 Nov 2024-4:25 pm,
1/12

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

बहुप्रतीक्षित नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण की निरंतर प्रगति के बीच, अब हवाई अड्डे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना पर काम भी चल रहा है.  इससे हवाई अड्डे पहुंचने में आसानी होगी.  एयरपोर्ट पर कार्गो टर्मिनल को जोड़ने वाली सड़क का काम आगे बढ़ने की उम्मीद है.

2/12

एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर में बन रहे एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी. नोएडा एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना पर अब कार्य शुरू हो जाएगा. जिसके बाद यहां पर विकास योजनाओं के पर लग जाएंगे. 

3/12

कनेक्टिविटी में सुधार

इस महत्वपूर्ण परियोजना से कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे उत्तर प्रदेश में हवाई यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है.  नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से देश के विभिन्न भागों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे राज्य के भीतर औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

4/12

यमुना एक्सप्रेसवे से सीधे एयर कार्गो टर्मिनल

 यमुना एक्सप्रेसवे से सीधे एयर कार्गो टर्मिनल को उत्तर पूर्वी दिशा में जोड़ने के लिए बनाई जाने वाली 8.25 किलोमीटर मीटर लंबी सड़क का निर्माण  जल्द पूरा हो सकता है.

5/12

NHAI करेगा निर्माण

इस सड़क का निर्माण अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण करेगा.  इस 30 मीटर चौड़ी सड़क को 178 करोड़ रुपये में बनाने का प्रस्ताव तैयार हुआ है.  एयरपोर्ट पर कार्गो टर्मिनल को जोड़ने वाली सड़क के लिए आ रही परेशानियों को दूर कर लिया गया है.

6/12

बढ़ाई गई सड़क की चौड़ाई

NHAI ने सड़क के कैरिजवे (जिस हिस्से पर वाहन चलते हैं) की चौड़ाई को 14 से 18 मीटर कर दिया है.  यह सड़क उत्तर पूर्वी दिशा में तैयार हो रही है.

7/12

बनेंगे पुल

वहीं, सड़क पर पुल भी बनाए जाएंगे. दरअसल, एयरपोर्ट से उत्तर पूर्वी दिशा में अभी कोई रास्ता नहीं है. 

8/12

आ रही थी अड़चनें

उत्तर दिशा में सेक्टर-29 की ओर से 75 मीटर चौड़ा मार्ग तैयार होना था, लेकिन किसानों की समस्या और जमीन अधिग्रहण न होने के चलते यह मार्ग तैयार करने में परेशानी आ रही थी.  सड़क के लिए जमीन पर कब्जा ले लिया गया है.

9/12

सड़क निर्माण का खर्चा

सड़क निर्माण में आने वाले खर्च का एस्टिमेट तैयार कर लिया गया है.  सर्वे के मुताबिक सड़क निर्माण में अब करीब 178 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

10/12

वीआईपी लूप

एयरपोर्ट को एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 60 मीटर चौड़ा और 800 मीटर लंबा VIP लूप भी तैयार किया जाएगा.  इस लूप पर कैरिज वे की चौड़ाई पहले कम थी, जिसे बढ़ाकर 33 मीटर किया गया है, जिससे किसी भी तरह के वाहनों को गुजरने में कोई दिक्कत न हो.

11/12

कार्गो के लिए सड़क निर्माण

कार्गो के लिए सड़क निर्माण का कार्य छह महीने में पूरा होने की उम्मीद है. एयरपोर्ट शुरू होने के बाद एनसीआर से सीधी केनेक्टिविटी हो जाएगी.

12/12

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link