दादरी-नोएडा और गाजियाबाद वालों के लिए खुशखबरी, कुंभ मेले के लिए अब यहां से मिलेगी सीधी बसें
Mahakumbh 2025: अगले साल शुरू हो रहे प्रयागराज कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों के लिए नोएडा प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं. कुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं को दादरी से बस मिले, इसके लिए तेजी से काम हो रहा है.
Mahakumbh 2025: नोएडा के दादरी क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. जनवरी में शुरू होने जा रहे प्रयागराज महाकुंभ के मद्देनजर दादरी से सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू की जा रही है. दिसंबर से सिकंदराबाद डिपो से प्रयागराज के लिए बसें संचालित होंगी, जो दादरी होकर जाएंगी. आर्य प्रतिनिधि सभा के जिला उपाध्यक्ष ने सिकंदराबाद डिपो के एआरएम से यह मांग की थी कि दादरी क्षेत्र के लोगों को सीधी कनेक्टिविटी मिले. एआरएम ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, जिससे अब श्रद्धालुओं को आसानी से प्रयागराज पहुंचने की सुविधा मिलेगी.
मिलेंगी 20 नई बसें
सिकंदराबाद डिपो को दिसंबर में 20 नई बसें मिलने वाली हैं, जिनमें से दो बसें दिल्ली से दादरी, सिकंदराबाद होते हुए कानपुर के रास्ते प्रयागराज तक जाएंगी. यह सेवा केवल महाकुंभ तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि हमेशा के लिए जारी रहेगी. समय सारणी की घोषणा बस सेवा शुरू होने के बाद की जाएगी.
दूसरी ओर, यमुना प्राधिकरण की फ्लैट योजना खरीदारों की कमी से जूझ रही है. डेढ़ महीने बाद भी अधिकतर फ्लैट खाली पड़े हैं. नोएडा प्राधिकरण ने बिक्री बढ़ाने के लिए "पहले आओ, पहले पाओ" की नीति अपनाई है और खरीदारों को लोकेशन चुनने का विकल्प भी दिया है. इस योजना में भूतल के फ्लैट की कीमत 23.37 लाख रुपये है, जबकि पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल के फ्लैट 20.72 लाख रुपये में उपलब्ध हैं. योजना 31 मार्च तक खुली रहेगी, और उम्मीद है कि इस दौरान अधिक से अधिक खरीदार आकर्षित होंगे.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ के पहले चमचमाएंगी प्रयागराज की सड़कें, हाईवे पर टोल प्लाजा से डिवाइडरों पर कुंभ का नजारा
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gautambudh Nagar Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में कब से कब तक रहेगा कल्पवास, जानें क्यों कहते हैं इसे मोक्ष प्राप्ति का मार्ग