Noida Aqua Line Corridor: नोएडा एक्वा लाइन के नए रूट को यूपी कैबिनेट की मंजूरी, 3 हजार करोड़ खर्च कर बनेंगे 11 स्टेशन
UP Cabinet Decisions: नोएडा एक्वा लाइन कॉरिडोर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इसके तहत नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो का विस्तार किया जाएगा.
UP Cabinet approved Noida Aqua Line corridor Project: नोए़डा एक्वा लाइन कॉरिडोर के विस्तार का प्रस्ताव को सरकार ने हरी झंडी दे दी है. यह करीब तीन हजार करोड़ रुपये की परियोजना है. इसके तहत नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के तहत सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से नॉलेज पार्क 5 ग्रेटर नोएडा तक एक्वा लाइन का विस्तार किया जाएगा. इसमें केंद्र और राज्य सरकार की आधी आधी भागीदारी होगी.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि नोएडा एक्वा लाइन कॉरिडोर 2991.60 करोड़ की परियोजना को स्वीकृत दी है. यह 17.435 किलोमीटर का कॉरिडोर है. इसमें नोएडा सेक्टर 51 से नॉलेज पार्क 5 तक 11 नए मेट्रो स्टेशनों का निर्माण होगा. इससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो परिवहन सुविधा और बेहतर होगी.
फरवरी में एनएमआरसी ने परियोजना रिपोर्ट यानी डीपीआर को मंजूरी दी थी. नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और ग्रेटर नोएडा के बीच इससे बेहतर कनेक्टिविटी बनेगी. नोएडा-ग्रेटर नोएडा लिंक रोड से भी मेट्रो नेटवर्क बेहतर तरीके से जुड़ेगा. NMRC का यह प्रोजेक्ट एक्वा लाइन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के ब्लू लाइन नेटवर्क से जोड़ेगा. नोएडा सेक्टर 61 मेट्रो स्टेशन इस एक्वा लाइन और डीएमआरसी की ब्लू लाइन के बीच इंटरचेंज स्टेशन के तौर पर काम करेगा.
नोएडा ग्रेटर नोएडा के बीच ये नए 11 स्टेशन
1 - नोएडा सेक्टर 51
2- नोएडा सेक्टर 61
3. नोएडा सेक्टर 70
4. नोएडा सेक्टर 122
5. नोएडा सेक्टर 123
6. ग्रुप नोएडा सेक्टर 4
6. इको टेक-12
7. ग्रुप नोएडा सेक्टर 2
8 ग्रुप नोएडा सेक्टर 3
9. ग्रेड नोएडा सेक्टर -10
10. ग्रेड नोएडा सेक्टर 12
11.ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 5
सेक्टर 61 मेट्रो स्टेशन के जरिये ब्लू लाइन और डीएमआरसी की एक्वा लाइन जुड़ जाने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और दिल्ली के मेट्रो यात्रियों के बीच परिवहन बढ़ेगा. सड़कों पर गाड़ियों का दबाव कम होगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेवे से लेकर डीएनडी फ्लाईओवर तक ट्रैफिक दबाव कम होगा.
और पढ़ें - ब्रज मंडल के 10 जिलों में शराब-मांस बिक्री पर पाबंदी... धर्म संसद में साधु-संतों ने भरी हुंकार