UP International Trade Show: ग्रेटर नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो रोज 7 घंटे जनता के लिए खुलेगा, टिकट की कीमत भी कम
International Trade Show Greater Noida: यूपी का सबसे बड़ा ट्रेड शो ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एक्सपो मार्ट में होने वाला है. यह आयोजन यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का दूसरा संस्करण हैं जोकि 25 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगा.
Greater Noida News, गौतम बुद्ध नगर: योगी आदित्यनाथ सरकार के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो का भव्य आयोजन किया जा रहा है. यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का यह दूसरा संस्करण 25 से 29 सितंबर तक होने वाले इस आयोजन में 72 अलग-अलग देशों के खरीदार पहुंचेंगे और उद्यमी भी शामिल होंगे जिसमें से करीब 400 वो खरीदार हैं जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करवा भी लिया है. खरीदार के रूप में इस भव्य आयोजन में शामिल होने वाले देशों में यूरोप और अफ्रीका जैसे देश भी शामिल हैं. इसके पहले 2023 में पहला संस्करण यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में हुआ था.
आम विजिटर्स यानी आम पब्लिक के लिए कब से कब तक खुली रहेगी प्रदर्शनी?
11 बजे से 3 बजे तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में बिजनस आवर्स के लिए रखा गया है.
शाम 3 बजे से रात 10 बजे तक फेयर को आम लोगों के लिए खोला जाएगा.
आज लोग यहां पर प्रदेश के हस्तशील व वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट्स को देख पाएंगे.
यूपी के विभिन्न जिलों के खानपान
इस आयोजन में आगंतुक, मेहमान व मेजबान उत्तर प्रदेश के विभिन्न व्यंजनों का स्वाद ले पाएंगे. अलग अलग जिलों के नामचीन पकवान इस आयोजन में परोसे जाएंगे. यूपीआईटीसी में आगरा के पंछी पेठा से लेकर मथुरा के पेड़ों का स्वाद मिलेगा. ट्रेड शो में खुर्जा की खुरचन और बनारस के पान का स्वाद भी मेहमान चख पाएंगे. कानपुर के चाट से लेकर बलिया का लिट्टी-चोखा और लखनऊ के टुंडे भी मिलेंगे. अवधी व्यंजनों में मेहमानों के लिए बरेली का जायका भी होगा. जौनपुर की देशी रसोई के पकवान भी जायका बढ़ाएंगे.
साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना
एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान के मुताबिक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 2500 स्टाल्स एवं प्रदर्शनियों के जरिए देश-दुनिया के सामने यूपी के हुनर को प्रदर्शित किया जा रहा है. अब तक 70 देशों के 350 से अधिक क्रेता अपने प्रतिभाग के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं. संख्या में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है. आयोजन में 3,50,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है जोकि पिछले साल से अधिक है.
प्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
इस आयोजन में कई आकर्षक गतिविधियां भी होंगी जैसे कि-
सम्मेलन, उत्पाद प्रदर्शन, फैशन शो और लेजर शो
उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, जैसे- ब्रज, अवध, रोहिलखंड, बुंदेलखंड, पूर्वांचल व पश्चिमी यूपी
ये सांस्कृतिक प्रस्तुतियां संस्कृति विभाग द्वारा प्रस्तुत होने वाली हैं.
शिव तांडव के साथ कथक नृत्य नाटकों जैसी शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुतियां होंगी.
प्रसिद्ध कलाकार ट्रेड में देंगे प्रस्तुतियां, जैसे-
अंकित तिवारी, कनिका कपूर और पलाश सेन का यूफोरिया बैंड संगीत की प्रस्तुति देंगे.
इस साल की पार्टनर कंट्री वियतनाम की अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी ट्रेड में देखी जा सकेंगी.
इसके अलावा बांग्लादेश, कजाकिस्तान, ब्राज़ील, बोलीविया, रूस, वेनेजुएला व मिस्र के कलाकार भी प्रस्तुतियां देंगे.