गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश में नोएडा विकास प्राधिकरण के तत्कालीन ओएसडी रवींद्र सिंह यादव के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है. विजिलेंस ने शनिवार को पूरी टीम के साथ इस छापेमारी का कार्रवाई को अंजाम दिया है. रवींद्र सिंह यादव के नोएडा स्थित आवास के साथ ही इटावा के स्कूल पहुंची जहां बहुत देर तक छानबीन की गई. जानकारी दे दें कि रवींद्र यादव (OSD Ravindra Singh Yadav) मौजूदा समय में निलंबित चल रहे हैं. उन्हें 13 फरवरी 2023 को सस्पेंड किया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रवींद्र सिंह यादव का निलंबन
लखनऊ औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) के ओएसडी रविंद्र सिंह यादव को आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित कर दिया था. ओएसडी के खिलाफ मंत्री ने विभागीय जांच का भी आदेश दिया. वहीं, जांच में पाया गया कि रविंद्र को 94 लाख 49 हजार 888 रुपये की आय राजकीय सेवा में आने की तारीख 1 जनवरी, 2005 से 31 दिसंबर, 2018 तक हुई. दूसरी ओर 2 करोड़ 44 लाख 38,547 रुपये खर्च हुए. इस तरह 1 करोड़ 49 लाख 88,959 रुपये ओएसडी ने अधिक खर्च किए और तो और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी वो किसी तरह का सबूत नहीं दे सके. विजिलेंस के मुताबिक रविंद्र यादव पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के अतिरिक्त संपत्ति है.