Ghaziabad News: गाजियाबाद में तेंदुआ घुसने से दहशत, वन विभाग और जीडीए के नहीं आया हाथ
Ghaziabad News: गाजियाबाद में तेंदुआ देखे जाने की खबर ने आम जनता के बीच दहशत मचा दी है. तेंदुआ घुसने के बाद वन विभाग और जीडीए उसे पकड़ने में जुटे हैं.
Ghaziabad News: गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम इलाके में तेंदुआ देखे जाने से लोगों में दहशत कायम हो गई है. मधुवन बापूधाम क्षेत्र में स्थित गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वन और वृक्षारोपण स्थान पर तेंदुआ देखा तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद लोगों द्वारा पुलिस और वन विभाग को जानकारी दी गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया, लेकिन अभी वो हाथ नहीं आया. जिला वन अधिकारी के मुताबिक फिलहाल अब तेंदुए की गतिविधि के निशान नहीं मिल पा रहे हैं. सतर्कता के चलते वन विभाग और स्थानीय पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है.
पिछले साल आठ फरवरी को भी गाजियाबाद के कोर्ट परिसर में तेंदुआ घुस आया था. कोर्ट परिसर में तेंदुए ने लोगों पर हमला बोल दिया था. इस हमले में छह से ज्यादा लोग घायल भी हो गए थे. वन विभाग की टीम तेंदुए को तब भी पकड़ नहीं पाई थी. तेंदुए के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
गाजियाबाद कचहरी परिसर में तेंदुआ घुसने के वक्त काफी भीड़ थी. कोर्ट में तेंदुआ दिखते ही कचहरी में भगदड़ मची थी. जिसे जहां मिला वहीं भागा, लेकिन तेंदुएं ने कुछ लोगों को निशाना बना ही लिया.
पिछले साल आठ फरवरी को भी गाजियाबाद के कोर्ट परिसर में तेंदुआ घुस आया था. कोर्ट परिसर में तेंदुए ने लोगों पर हमला बोल दिया था. इस हमले में छह से ज्यादा लोग घायल भी हो गए थे. वन विभाग की टीम तेंदुए को तब भी पकड़ नहीं पाई थी. तेंदुए के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
तेंदुआ पकड़े जाने तक घरों में ही रहें लोग
वन विभाग की टीम जाल लगाकर घेराबंदी कर रही है, लेकिन अभी तक तेंदुआ गिरफ्त में नहीं आ सका है. वन विभागीय की 12 सदस्यीय टीम तेंदुए को पकड़ने की लगा दी गई है. करीब 1 घंटे से तेंदुआ कोर्ट परिसर में ही मौजूद हैं. वह लगातार नई बिल्डिंग से पुरानी बिल्डिंग की ओर उत्पात मचा रहा है. वहीं, पुलिस का कहना है कि तेंदुए के पकड़े जाने तक सभी लोग अपने घरों में ही सुरक्षित रहें.
Ghaziabad News: गाजियाबाद कोर्ट परिसर में घुसा तेंदुआ, 6 लोगों को किया लहूलुहान