बुलंदशहर में हल्दी की रस्म निभाकर लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत, देवर की शादी के पहले दर्दनाक हादसा
Bulandshahr Accident: बुलंदशहर में हल्दी समारोह से एक ऑटो में लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया. ऑटो और ट्रक की टक्कर में 3 महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए.
Bulandshahr Accident News:बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कुडवल के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार की तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब परिवार एक शादी समारोह के हल्दी कार्यक्रम से ऑटो मे लौट रहा था.सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी रोड एक्सीडेंट का संज्ञान लिया है.
कैंटर और ऑटो की टक्कर बनी हादसे का कारण
परिवार के नौ लोग ऑटो से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक कैंटर और ऑटो की टक्कर हो गई. इस टक्कर में परिवार की तीन महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान परिवार की देवरानी, जेठानी, बहू और जेठ के रूप में हुई है. हादसे में छह अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए
प्रशासन और पुलिस की कार्यवाही घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके से कैंटर को जब्त कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. दुर्घटना के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
सीएम योगी ने लिया हादसे पर संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बुलंदशहर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं.
दूसरे हादसे में ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी
बुलंदशहर में ही एक अन्य हादसे में गन्ने से लदे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. बाइक सवार युवक बाजार से सामान लेकर घर लौट रहा था. मृतक की पहचान कालिंदी निकुंज निवासी 18 वर्षीय चंदन के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है. वहीं चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. यह हादसा खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के मंदिर मार्ग पर हुआ.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : झूठी लग्जरी लाइफ और IAS पति... लखनऊ में किटी पार्टी के बहाने महिला ने की करोड़ों की ठगी