गाजियाबाद के पूर्व सांसद वीके सिंह को मिला क्रिसमस गिफ्ट, बनाया गया राज्यपाल
Ghaziabad News: गाजियाबाद के पूर्व सांसद वीके सिंह को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार की तरफ से क्रिसमस गिफ्ट मिला है, उन्हें मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. उनके साथ ही तीन और राज्यों में नए राज्यपाल नियुक्त किये गए हैं.
Ghaziabad News: गाजियाबाद के पूर्व सांसद और पूर्व जनरल वीके सिंह को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर केंद्र की तरफ से क्रिसमस गिफ्ट मिला है, उन्हें मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. उनके साथ ही 4 और राज्यों में नए राज्यपाल नियुक्त किये गए हैं.
वीके सिंह को क्यों भेजा गया मिजोरम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को दो राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति किये साथ ही तीन राज्यों में राज्यपाल का स्थानांतरण कर दिया गया. नए राज्यपालों की नियुक्ति और स्थानांतरण को राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद पूर्व जनरल वीके सिंह (Retd. General Vijay Kumar Singh) को मिजोरम का राज्यपाल बनाकर एक तरह से क्रिसमस का गिफ्ट दिया गया है.
पूर्व जनरल वीके सिंह को खंभनपति की जगह मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किये जाने की एक वजह यह भी बताई जा रही है कि मिजोरम एक सीमावर्ती राज्य है जिसके नए मुख्यमंत्री जोराथंबा ने हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रीय एकता के खिलाफ बयान दिया था. मिजोरम की भोगौलिक और राजनीतिक स्थित देखते हुए वीके सिंह को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है ताकि वह केंद्र के प्रतिनिधि के तौर पर वहां के हालात पर बेहतर नजर रख सकें.
पूर्व जनरल वीके सिंह का संक्षिप्त परिचय
जनरल विजय कुमार सिंह ने भारतीय सेना में अपनी सेवा के दौरान देश के प्रति अमूल्य योगदान दिया. वे भारतीय सेना के 24वें सेनाध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे और 2012 में सेवानिवृत्त हुए. इसके बाद 2014 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हिस्सा बनकर राजनीति में कदम रखा. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद सीट से चुनाव लड़ा और कांग्रेस नेता व अभिनेता राज बब्बर को 5.67 लाख वोटों के बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने इसी सीट से सफलता हासिल कर अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखा.
इसके अलावा वैचारिक तौर पर केरल की वामपंथी सरकार को चुनौती देने वाले आरिफ खान अब बिहार के राज्यपाल बना दिये गए हैं. तो वहीं बिहार को राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर को केरल का राज्यपाल बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ghaziabad Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी देखें : मंदिरों पर हिन्दू दावा नहीं करेगा तो... मोहन भागवत के बयान पर भड़के जगद्गुरु रामभद्राचार्य
ये भी देखें : कौशांबी से देवरिया तक पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, पश्चिम से लेकर दक्षिण तक एसीपी बदले