Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर के गोविंदपुरी स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर में निकाह कराए जाने का मामला सामने आने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है. इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?
शिव शक्ति धाम मंदिर की धर्मशाला में मुस्लिम समाज के एक जोड़े का निकाह संपन्न हुआ. इस आयोजन के लिए मंदिर कमेटी द्वारा 4200 रुपये की रसीद काटी गई, जो शबनम नामक महिला के नाम पर है. बताया जा रहा है कि बारात लोनी से मोदीनगर आई थी और शादी संपन्न होने के बाद सामान गाड़ी में लोड किया गया.


घटना की जानकारी जब हिंदू संगठनों को मिली, तो उन्होंने मंदिर पहुंचकर प्रदर्शन किया. हिंदू युवा वाहिनी के नीरज शर्मा ने इसे धार्मिक अपमान करार दिया और पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.


पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले पर एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मंदिर परिसर में बने धर्मशाला और कमरे एक ठेकेदार मनोज सक्सेना को कार्यक्रमों के लिए आवंटित किए गए थे. इसी ठेकेदार ने मुस्लिम परिवार को शादी के लिए जगह उपलब्ध कराई थी.


ठेकेदार हिरासत में, जांच जारी
मामले में हिंदू संगठनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. ठेकेदार मनोज सक्सेना को हिरासत में लिया गया है, और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना की गहन जांच की जा रही है.


हिंदू संगठनों का आरोप
हिंदू संगठनों का कहना है कि मंदिर की गरिमा को चंद पैसों के लिए ठेस पहुंचाई गई है. हिंदू युवा वाहिनी के नीरज शर्मा ने कहा कि मंदिर एक पवित्र स्थान है, इसे धर्म विशेष के कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल करना अस्वीकार्य है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.


इसे भी पढे़: स्लाटरहाउस पर दिखा बाबा बुलडोजर का कहर, गाजियाबाद से कानपुर-उन्नाव तक एक्शन


 


इसे भी पढे़: यूपी में महंगे होटल-गेस्टहाउस से मुक्ति, आम आदमी को भी मिलेंगे सस्ते मैरिज हॉल-बारातघर


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Ghaziabad News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!