गाजियाबाद की लड़की ने अमेरिका में जीता चुनाव, एक वोट से हार गई थी पिछला इलेक्शन
Ghaziabad News: गाजियाबाद की सबा हैदर अमेरिका अमेरिका में चुनाव जीत गई हैं. सबा हैदर ने यूएस काउंटी बोर्ड चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार को 8500 वोटों से हरा दिया है, सबा हैदर के गृह नगर गाजियाबाद और बुलंदशहर में जश्न मनाया जा रहा है.
Ghaziabad News: गाजियाबाद की बेटी सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड का चुनाव जीतकर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन कर दिया है. डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार सबा ने रिपब्लिकन पार्टी की पैटी गुस्टिन को 8500 वोटों से हराया, जिससे गाजियाबाद और बुलंदशहर में जश्न का माहौल है. सबा का परिवार बुलंदशहर के कस्बा औरंगाबाद का मूल निवासी है और फिलहाल गाजियाबाद के विजयनगर में रहता है. उनके पिता अली हैदर जल निगम से रिटायर इंजीनियर हैं और मां महजबीं हैदर गाजियाबाद में एक स्कूल चलाती हैं.
सबा की जीत पर क्या बोले पिता
सबा की जीत पर पिता अली हैदर ने गर्व महसूस करते हुए बताया कि उनकी बेटी ने अपनी बातचीत और मेहनत से लोगों का दिल जीता है. सबा को राजनीति में प्रेरणा अमेरिका में अपने दोस्तों से मिली. हालांकि, दो बार असफल होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरी बार में जीत हासिल की. ड्यूपेज काउंटी में 9 लाख वोटर्स को कन्वेंस करना और डोर-टू-डोर जाना, सबा के लिए एक बड़ी चुनौती थी.
सबा ने गाजियाबाद के होली चाइल्ड स्कूल से 12वीं की पढ़ाई की और राम चमेली देवी गर्ल्स कॉलेज से बीएससी टॉप किया. बाद में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से वाइल्ड लाइफ में एमएससी करते हुए गोल्ड मेडल भी हासिल किया. शादी के बाद वह पति तबरेज अली के साथ शिकागो में बस गईं, जहां वे पिछले 15 साल से योग, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण को लेकर सक्रिय अभियान चला रही हैं.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ghaziabad Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
ये भी पढ़ें: पूर्वांचल से निकले सपा के दो सितारों की महाराष्ट्र में जंग, सियासी प्यादों के सहारे शह-मात का खेल