School Closed in UP: गाजियाबाद में भी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद, भयंकर ठंड के बीच यूपी के 20 से ज्यादा जिलों में लागू आदेश
Ghaziabad School Closed: शीतलहर को देखते हुए गाजियाबाद के जिला अधिकारी ने कक्षा 8 तक के स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं.
School Closed in Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 6 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. यह फैसला जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर लिया गया है. आदेश के अनुसार, अब गाजियाबाद के स्कूल 11 जनवरी के बाद ही खुलेंगे.
नोएडा में भी पहले जारी हुआ था आदेश
इससे पहले गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में भी 8वीं तक के सभी स्कूलों को घने कोहरे और अत्यधिक ठंड के कारण बंद करने का आदेश दिया गया था. जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी स्कूलों, चाहे वे CBSE, ICSE, IB, यूपी बोर्ड या अन्य किसी बोर्ड से मान्यता प्राप्त हों, को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया गया था.
हाइब्रिड मोड और ठंड का असर
नोएडा में इससे पहले गंभीर वायु प्रदूषण के कारण स्कूलों को हाइब्रिड मोड में संचालित किया गया था. नवंबर में वायु गुणवत्ता खराब होने के चलते प्री-स्कूल से 12वीं तक की कक्षाओं को बंद कर दिया गया था। वहीं, दिसंबर में ठंड बढ़ने के कारण स्कूलों को सुबह 9 बजे से खोलने का निर्देश दिया गया था.
ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया है. गाजियाबाद और नोएडा समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड के कारण स्कूलों का शेड्यूल प्रभावित हो रहा है.