गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा के लिए गाजियाबाद में 21 जुलाई की आधी रात से भारी गाड़ियों का डाइवर्जन लागू किया जाएगा. इस प्लान को पांच अगस्त की रात आठ बजे तक लागू रखा जाएगा. यातायात पुलिस की ओर से 12 बिंदुओं पर डाइवर्जन प्लान रखा है. यातायात पुलिस जल्दी ही हल्के वाहनों के लिए भी डाइवर्जन प्लान को जारी और लागू करने की तैयारी में है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डाइवर्जन प्लान
शहर के प्रवेश वाली जगहों पर भारी वाहनों को भीतर आने की अनुमति नहीं दी जीएगी. वैकल्पिक रास्तों से उन्हें आवागमन करना होगा. आवश्यक सेवाओं वाली गाड़ियों को अनुमति के बाद सर्शत डाइवर्जन को लेकर छूट दी जाएगी. डाइवर्जन लागू होने वाली जगहों पर पुलिस सांकेतिक बोर्ड गाड़ी चालको की सुविधा के लिए लगा देगी. कांवड़ियों की संख्या अगर बढ़ जाती है तो डाइवर्जन प्लान भी बदला जा सकता है.


भारी वाहनों के लिए यह रहेगा डाइवर्जन
दिल्ली की ओर से आने वाली गाड़ियों का गाजियाबाद शहर में प्रवेश रोका जाएगा. (तुलसी निकेतन बॉर्डर, सीमापुरी बॉर्डर, आनन्द विहार बॉर्डर). 
इस तरह की गाड़ियां को गाजीपुर बॉर्डर से यूपी गेट होते हुए एनएच-नौ पर होतक निकलेंगी. 
दिल्ली की ओर से हरिद्वार अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ जैसी जगहों पर जिन गाड़ियों को जाना है, यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर से होते हुए एनएच-नौ पर डासना से निकलना होगा.
बागपत की ओर से दिल्ली की तरफ ट्रोनिका सिटी, सोनिया विहार होते हुए गाड़ियों निकलेंगी. 
हापुड़, बुलंदशहर की ओर डासना पुल से सीधे गाजियाबाद शहर की ओर गाड़ियां नहीं आएंगी बल्कि एनएच-नौ का प्रयोग करते हुए जाएंगे.
बुलंदशहर, हापुड़ की तरफ से आने वाली गाड़ि लाल कुआं से सीधे गाजियाबाद न जाकर एनएच-नौ से निकलेंगी. 
दिल्ली, हापुड़, लालकुआं की ओर से आई गाड़ियांएनएच-नौ का प्रयोग करेंगी.
लोनी बॉर्डर से लोनी कस्बे की ओर भारी गाड़ियां प्रवेश नहीं करेंगी. 


और पढ़ें- सबसे पहले कांवड़ यात्रा लेकर कौन निकला, शिव के परमभक्त ने किया था जलाभिषेक


भारी गाड़ियां प्रवेश नहीं 
संतोष मेडिकल कट से मेरठ की ओर तिराहा की तरफ भारी गाड़ियां प्रवेश नहीं करेंगी. 
गौर ग्रीन एवेन्यू, खोड़ा, काला पत्थर से लेकर नोएडा सेक्टर-62, छिजारसी, कनावनी पुस्ता से एनएच-नौ होकर इंदिरापुरम क्षेत्र में गाड़ियां प्रवेश नहीं करेंगी. 
कांवड़ मार्ग, पाइप लाइन मार्ग से लेकर दिल्ली मेरठ रोड और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भारी गाड़ियों का प्रवेश नहीं होगा. 
हापुड़, भोजपुर से आने वाली गाड़ियोम का मोदीनगर की ओर प्रवेश नहीं कराया जाएगा.
वसुंधरा फ्लाई ओवर से मोहननगर की तरफ भारी गाड़ियों का आवागमन नहीं होगा.