Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ, जब सिलेंडर फटने से पूरा मकान धराशायी हो गया. खबर लिखे जाने तक इस घटना में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि मलबे में कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि मकान में करीब 15 लोग रह रहे थे.  पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. फायर ब्रिगेड के जवान मलबे से लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं, जबकि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी बुला ली गई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहत और बचाव कार्य 
यह हादसा सिकंदराबाद के मोहल्ला आशापुरी में हुआ, जहां रहने वाले रियाजुद्दीन सेंटरिंग का काम करते हैं. जानकारी के मुताबिक, रात करीब आठ बजे अचानक घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। मोहल्ले के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस तथा जेसीबी की मदद से मलबे से लोगों को निकालने का काम शुरू किया. 


अब तक कुछ लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा गया है.  एसडीएम रेनू सिंह और सीओ पूर्णिमा सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. जिलाधिकारी सीपी सिंह ने 2 लोगों की मौत की पुष्टि की है, हालांकि कुछ अपुष्ट सूत्रों के अनुसार मरने वालों की संख्या पांच बताई जा रही है. प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे में दबे अन्य लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Gautambudh Nagar Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!