गाजियाबाद: गाजियाबाद में ठंड का सितम तो बढ़ा ही है इसके साथ ही यहां की सर्द रात में एक बार फिर तेंदुए के दस्तक ने लोगों को डरा दिया है. गाजियाबाद में तेंदुए की दस्तक से इलाके में हड़कंप मच गया है. बुधवार देर रात की बात है, तेंदुए को कमला नेहरू नगर के केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के भवनों करीब स्थानीय लोगों ने घूमते देखा जिसके बाद से ही डर का माहौल कायाम है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाग निकला तेंदुआ
पूरी घटना बीती बुधवार रात नौ बजे की है. यहां पर कमला नेहरू नगर स्थित केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के पास वहां से गुजरने वाले लोगों ने जैसे ही तेंदुए को देखा डर से भगदड़ मच गई. डरे सहमे लोगों ने इस बारे में मधुबन बापूधाम पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद तुरंत पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है. हालांकि पुलिस तेंदुए का पता लगा पाती या पकड़ पाती उससे पहले ही वो वहां से जा चुका था.  


पिछले दो साल से तेंदुआ देखने की सूचना
पुलिस ने तेंदुए संबंधी सूचना तुरंत वन विभाग को पहुंचाई जिसके बाद विभाग की उपमंडल अधिकारी सलोनी ने जानकारी दी है कि सूचना मिलने पर मौके पर टीम को तुरंत भेज दिया गया. घटना स्थल पर जानवर के पंजों की जांच की जा रही है. जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर वहां पर तेंदुआ आया था या कोई जानवर की वहां मौजूदगी थी. ध्यान दें कि आरडीसी में जीडीए उपाध्यक्ष के आवास के पास दो साल पहले भी तेंदुए को घूमते हुए देखा गया था जिसका वीडियो सीसीटीवी में कैद हुई थी.


और पढ़ें- Ghaziabad News: जिले में New Year के पहले करीब 200 OYO होटल-लॉज सील, पुलिस का तगड़ा एक्शन 


और पढ़ें- Ghaziabad News: वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास मिली लड़की की लाश, सीने पर गहरे जख्म के निशान