गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले में ताबड़तोड़ बुल्डोजर चल सकते हैं. जिले के साहिबाबाद में रेलवे रोड के पास जीटी रोड के किनारे अवैध तरीके से बनाई गईं झुग्गी के मामले में अब नगर निगम सख्त हो गया है और इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि इस झुग्गियों की वजह से सड़क पर भारी जाम लगने की शिकायत अक्सर आती रहती है जिससे हादसे का खतरा भी बढ़ जाता है. नोटिस के बाद झुग्गी हटाने को लेकर एक्शन लिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झुग्गी वालों को नोटिस जारी किया गया
नगर निगम की मानें तो जीटी रोड पर 100 से अधिक झुग्गियां हैं जोकि रेलवे रोड से राजेंद्रनगर मेट्रो स्टेशन तक के क्षेत्र को कवर करते हैं, यहां पर मूर्ति बेची जाती हैं जिसका सड़क के दोनों ओर मूर्तियां रख रहती हैं. दूसरी ओर मूर्तियों को सड़क पर रखे जाने का हिंदू संगठन वाले विरोध भी करते हैं. वहीं, मंगलवार को भी इस बारे में खूब विरोध जताया गया. जानकारी है कि झुग्गी वाले लोगों पर सड़क के किनारे गंदगी फैलाने के साथ ही फुटपाथ पर कब्जा करने का भी आरोप है. राहगीरों को परेशानी भी होती है. इन कारणों पर गौर करते हुए झुग्गी वालों को नोटिस जारी किया गया है.


नगर निगम की कार्रवाई 
देखने वाली बात है कि नगर निगम की टीम द्वार छह दिन पहले भी इसे लेकर एक्शन लिया गया था जिसमें निगम की टीम ने यूपी गेट के पास की झुग्गियों पर बुलडोजर चलवाया. नगर निगम की मानें तो अवैध रूप से ये झुग्गियां यहां पर बनाई गई थीं. जानकारी है कि टीम ने 30 से ज्यादा झुग्गियां गिरा दी थी. टीम ने ग्रीन बेल्ट के पास से वसुंधरा सेक्टर-4 के लोगों को अतिक्रमण हटाने को लेकर चेताया था. 


लगातार बढ़ रही हैं झुग्गियों की संख्या 
जानकारी है कि यूपी गेट के पास दो-तीन झुग्गियां काफी वक्त पहले बनाई गई फिर इनकी संख्या बढ़ती चली गई. आरोप है कि दिल्ली की तरफ से आकर इन लोगों झुग्गियां बनाई थी और अब इससे गंदगी फैल रही थी. जिस पर गौर करते हुए नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की गई थी जिसके बाद अब कार्रवाई की जा रही है.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Ghaziabad Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !


ये भी देखें : मंदिरों पर हिन्दू दावा नहीं करेगा तो... मोहन भागवत के बयान पर भड़के जगद्गुरु रामभद्राचार्य


ये भी देखें : कौशांबी से देवरिया तक पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, पश्चिम से लेकर दक्षिण तक एसीपी बदले