Ghaziabad news: यूपी उपचुनाव को लेकर इस समय सूबे में सरगर्मियां तेज हैं. सभी राजनीतिक दल प्रचार में लगे हुए हैं. इस बीच गाजियाबाद सीट पर उपचुनाव लड़ रहे सुभाषवादी पार्टी के उम्मीदवार रवि कुमार पांचाल को धमकी मिली है. हैरान करने वाली बात ये है कि ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर दी गई है. मालूम हो कि लॉरेंस इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. फोन करने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस का आदमी बताया और चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार को धमकाया. सबसे पहले तो फोन करने वाले ने पांचाल को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. जब उम्मीदवार ने कहा कि वह पुलिस से शिकायत करेगा तो शख्स ने पांचाल को अपना ख्याल रखने की सलाह दे डाली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. रवि पांचाल को फोन कर शख्स ने कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा है. इसके जवाब में पांचाल ने कहा कि फिर क्या करना है? जवाब में शख्स ने कहा कि अरे करना कुछ नहीं. आप अच्छे हो ठीक हो बिल्कुल? इसके जवाब में पांचाल ने कहा कि कहां से बोल रहे हो, किस वजह से फोन किया मुझे? आगे से शख्स ने कहा कि ऐसे ही हालचाल लेने के लिए फोन किया है.


इस पर रवि ने कहा कि वह तो फोन करने वाले को जानते नहीं. आगे रवि ने शख्स से पूछा कि वह कहां से बोल रहा है? जवाब में शख्स ने बताया कि वह राजस्थान से बैठा फोन कर रहा है. रवि पांचाल ने आगे शख्स से पूछा कि किसलिए फोन कर रहे हो? कॉलर ने इसके जवाब में कहा कि क्यों मैं फोन नहीं कर सकता. रवि ने इस पर इंकार किया. शख्स ने कहा कि उसने बस दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए फोन किया है. रवि पांचाल ने कहा कि वह शख्स की शिकायत करेंगे. कॉलर ने यह कहकर फोन रख दिया कि अच्छे से शिकायत करना. अपना ख्याल रखना.


और भी पढ़ें:


मातम में बदलीं दिवाली की खुशियां, पिता ने मासूम बेटे के साथ कार में की खुदकुशी


 


यति नरसिंहानंद 26 दिन डासना मंदिर पहुंचा, बताया-पुलिस ने कहां रखा था 'नजरबंद'


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!