गाजियाबाद: अपने बयानों को लेकर विवादों में बने रहने वाले महंत यति नरसिंहानंद फिर से चर्चा में हैं. गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद व कुरान को लेकर आपत्तिजनक बातें कहने पर यति नरसिंहानंद के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर उनके बयान का वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेघनाद, कुंभकर्ण की तारीफ
गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने रावण और उसके भाइयों की तारीफ की और फिर पैगंबर मोहम्मद साहब और कुरान को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की. 29 सितंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बयान दिया गया था. गाजियाबाद के हिंदी भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जोकि अमर बलिदानी मेजर आसाराम त्यागी सेवा संस्थान द्वारा करवाया गया. यति ने मेघनाद, कुंभकर्ण की तारीफ करते हुए रावण के बारे में कहा कि उन्होंने 'छोटी गलती' की। उनकी गलती क्या थी, रावण ने एक छोटा अपराध किया और लाखों साल हो गए हम आज भी रावण को जला रहे हैं.'


पैगंबर मोहम्मद साहब और कुरान पर विवादित बातें
यति ने लोगों से ये तक अपील कर दी कि मेघनाद, कुंभकर्ण और रावण का पुतला न जलाएं. उन्होंने कहा कि 'हम हर साल मेघनाद को  जलाते हैं, इस धरती पर उसके जैसा चरित्रवान व्यक्ति पैदा नहीं हुआ. मेघनाद जैसा वैज्ञानिक योद्धा पैदा नहीं हुआ.' यति ने इसके बाद पैगंबर पर बेहद आपत्तिजनक बातें कर दी. उन्होंने कहा- कोई रिकॉर्ड कर रहा है या नहीं? सब रिकॉर्ड करना और वायरल करना. यति ने पैगंबर मोहम्मद साहब और कुरान पर विवादित बातें कहीं. वीडियो वायरल होने के बाद सिहानी गेट थाने में उनके खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया है. धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में यति के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई होगी.


कौन है नरसिंहानंद सरस्वती?
गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम डासना मंदिर के यति नरसिंहानंद सरस्वती महंत हैं और पूर्व बीजेपी सांसद बीएल शर्मा को वो अपना गुरु मानते हैं. ऐसा बताया जाता है कि यति अखिल भारतीय संत परिषद का राष्ट्रीय संयोजक भी है. यति के संबंध में ऐसी बातें भी सामने आती हैं कि रूस में उन्होंने अपनी पढ़ाई की है और मॉस्को व लंदन समेत कई जगहों पर काम कर चुके हैं. यति समाजवादी पार्टी से भी जुड़ चुके है. 'हिन्दू स्वाभिमान' नामक एक संस्था भी वो चलाते हैं. हिन्दू युवाओं के साथ ही बच्चों को आत्मरक्षा के प्रशिक्षण के लिए यति 'धर्म सेना' का भी गठन कर चुके हैं.


और पढ़ें- Ghaziabad News: गाजियाबाद के तीन बड़े मंदिरों में बाजार का प्रसाद चढ़ाने पर रोक, शारदीय नवरात्रि के पहले दिन से लगी पाबंदी


और पढ़ें- Ghaziabad News: गाजियाबाद में दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को रौंदा