Ghosi By Election results 2023: घोसी में कायम रहेगी दारा सिंह की धमक या सुधाकर सिंह पलटेंगे बाजी, नतीजे कल
Ghosi By election Result 2023 : घोसी उपचुनाव के लिए पांच सितंबर को मतदान डाले गए थे. चार लाख आबादी वाले इस विधानसभा सीट में लगभग 50 फीसदी वोटिंग हुई थी. शुक्रवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. यहां सीधा टक्कर सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह और भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के बीच है.
Ghosi By election Result 2023 : यूपी के मऊ जिले की घोसी उपचुनाव सीट के नतीजों पर पूरे देश की नजर है. कल यानी आठ सितंबर को दोपहर तक नतीजे आ जाएंगे. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. यहां सीधा टक्कर सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह और भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के बीच है. इसे NDA गठबंधन और INDIA के बीच पहला मुकाबला माना जा रहा है.
ये है चुनावी समीकरण
बता दें कि घोसी उपचुनाव के लिए पांच सितंबर को मतदान डाले गए थे. चार लाख आबादी वाले इस विधानसभा सीट में लगभग 50 फीसदी वोटिंग हुई थी. पिछले विधानसभा चुनाव में यहां सपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने जीत दर्ज की थी, तब वोटिंग 56.87 फीसदी हुई थी. सपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं और इस बार दारा सिंह चौहान भाजपा से चुनाव मैदान में हैं.
कांग्रेस-बसपा के प्रत्याशी नहीं
इंडिया गठबंधन के लिए यह चुनाव इसलिए भी खास है, क्योंकि कांग्रेस और बसपा ने उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारना मुनासिब नहीं समझा था. अब बसपा का कोर वोट किधर जाएगा, वैसे सपा के सुधाकर की दलित वोट बैंक पर अच्छी पकड़ है. इसके बाद अगर सपा का पीडीए भी इस चुनाव में कारगर साबित हो गया तो भाजपा के लिए मुश्किल हो जाएगा. लेकिन अगर भाजपा के गठबंधन के साथी सुभासपा और निषाद पार्टी का कोर वोट भाजपा के पाले में आ जाता है.
पीडीए के सहारे चुनाव मैदान में सपा
सपा नए समीकरण के साथ मैदान में थी. सपा पीडीए के सहारे चुनाव को साधना चाहती थी तो वहीं भाजपा मुफ्त राशन, कानून व्यवस्था और योगी के नाम पर चुनाव लड़ रही थी. इस बार चुनावी मैदान में कुल 8 उम्मीदवार थे. लेकिन मुख्य लड़ाई सपा और भाजपा के प्रत्याशी के बीच नजर आ रही है.
Watch: Seema Haider ने मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, वीडियो के जरिये दिया ये संदेश