Gold Rate: एक लाख तक जाएगा सोना! धनतेरस-दिवाली का इंतजार न पड़ जाए महंगा
Gold Price Today: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार (07 अक्टूबर) की शाम को 24 कैरेट सोना 75933 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 08 अक्टूबर, 2024 की सुबह गिरावट के साथ 75606 रुपये तक आ गया. कल तक सोने की कीमत आसमान पहुंच रही थीं. इसने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले थे.
Gold Price: अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो यह ऐसा करने का बिल्कुल सही वक्त है. सुनार और दूसरे कारोबारी बता रहे हैं कि दीवाली तक सोने का भाव आराम से 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. आज सुबह सोना 76875 रूपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था. दिल्ली में 22 कैरेट सोने की दर 71,140 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 77,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार (07 अक्टूबर) की शाम को 24 कैरेट सोना 75933 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 08 अक्टूबर, 2024 की सुबह गिरावट के साथ 75606 रुपये तक आ गया. कल तक सोने की कीमत आसमान पहुंच रही थीं. इसने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले थे.
घरेलू बाजार में भारी मांग
बीते शुक्रवार को तो सोना 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस बीच 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 200 रुपये की तेजी के साथ 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था. दरअसल कुछ दिनों से सोने कीमतों में तेजी बनी हुई थी. देश में ज्वैलर्स लगातार सोने की खरीदारी कर रहे हैं. कारोबारी बता रहे हैं कि सोने की कीमतें इसलिए बढ़ रही है क्योंकि देशभर में इसकी मांग बढ़ी है. लोग सोने पर बढ़ चढ़कर निवेश कर रहे हैं.
कारोबार के जानकार बताते हैं कि पश्चिम एशिया में चल रहे तनाव का असर भी सोने की कीमतें बढ़ा रहा है. निवेशकों की मानें तो आगे आने वाले वक्त में सोने की कीमतों में और कमी आएगी. इसलिए अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो यह बिल्कुल सही समय है.
इस साल 10-12 हजार बढ़ी सोने की कीमत
30 सितंबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 75,584 रुपये प्रति 10 ग्राम थी
31 जुलाई 2024 को सोने की कीमत 68,710 रुपये प्रति 10 ग्राम थी
29 अप्रैल को सोने की कीमत 73,969 रुपये प्रति 10 ग्राम थी
31 जनवरी को सोने का भाव 62,715 रुपये प्रति 10 ग्राम था
एक्सपर्ट की क्या है राय, क्यों अभी सोना खरीदना सही
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज एंड करेंसी हेड अनुज गुप्ता का कहना है कि इजरायल का पड़ोसी देशों से युद्ध, यूक्रेन-रूस के मसले से वैश्विक अनिश्चितता कायम है. त्योहारी सीजन में दीवाली और धनतेरस, शादी ब्याह के सीजन को लेकर भी घरेलू मांग बढ़ रही है. केंद्रीय बैंक भी दुनिया भर में सोना खरीद रहे हैं. लोग बैंकों के बजाय सॉलिड गारंटी के लिए सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं. गोल्ड ईटीएफ औऱ गोल्ड बांड में भी निवेशकों का रुख बढ़ा है.
अगर आप ये सोच रहे हैं कि नवरात्रि के बाद सोना नरम होगा और धनतेरस और दीवाली में पीली धातु की कीमतें नीचे आएंगी तो इस गलतफहमी में न रहें. बुलियन एक्सपर्ट ने कहा है कि सोना जल्द ही एक लाख रुपये प्रति तोला तक जा सकता है. दीवाली तक सोने का भाव आराम से 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने पर इसमें और तेजी दिखेगी. पिछले 8 महीनों में सोने का दाम 10-12 हजार रुपये प्रति तोला तक बढ़ा है.