नई दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह से यह साल तो हमारा घर में ही निकल गया. इस दौरान सभी ने लाइफ को बोरिंग होने से बचाने के लिए कुछ नया करने की कोशिश की. जैसे किचन में नए एक्सपेरिमेंट करना, या क्राफ्टिंग करना. कोई नई मूवी देखना, या बॉडी को फिट रखने के लिए हार्ड एक्सरसाइज करना. और जब लोगों के दिमाग में कुछ नया नहीं आया, तो गूगल ने उनकी मदद की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: यह है आपके 2021 का Holiday Calendar, प्लान कर लें अपनी छुट्टियां और ट्रिप्स


बाहर कोरोना परेशान कर रहा था और भारतीय अपने घरों में सुरक्षित रहते हुए नए आइडिया निकाल रहे थे. लॉक डाउन के दौरान लोगों ने गूगल से सबसे ज्यादा यह पूछा कि पनीर या जलेबी कैसे बनाई जाए. बात यह भी हैरानी की है कि हमारे दिमाग में दिन-रात कोरोना चलने के बाद भी Google 2020 Search List में इसका नाम दूसरे नंबर पर आया. बता दें, क्रिकेट लवर भारतीयों ने कोरोना के डर को पीछे छोड़ते हुए IPL को ज्यादा सर्च किया है. देखिए और क्या-क्या है भारतीयों की सर्च लिस्ट में...
 
यह रहे टॉप ट्रेंडिंग सर्च
इस लॉकडाउन लोगों घरों में जम कर क्रिकेट का आनंद लिया. क्योंकि इस साल का सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला शब्द आईपीएल रहा.  वहीं, दूसरा सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला शब्द रहा कोरोना वायरस. भारतीयों को अमेरिकन इलेक्शन में भी काफी दिलचस्पी रही, क्योंकि तीसरे नंबर पर अमेरिका के चुनाव की खबरें ही ज्यादा ढूंढी गईं. चौथे पर पीएम किसान योजना और पांचवे नंबर पर बिहार चुनाव का  रिजल्ट रहा.


ये भी पढ़ें: Food Packet पर लिखी ये चीजें पढ़कर खरीदते हैं सामान, तो न करें ऐसी गलती


ये रही टॉप सर्च की लिस्ट
1. इंडियन प्रीमियर लीग
2. कोरोना वायरस
3. यू.एस. इलेक्शन रिजल्ट
4. पीएम किसान योजना
5. बिहार इलेक्शन रिजल्ट
6. दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट
7. दिल बेचारा
8. जो बाइडेन
9. लीप डे
10. अर्नब गोस्वामी


ये भी पढ़ें: सेहत के लिए बुरे नहीं होते Popcorn, इन बीमारियों से रखते हैं दूर


घर बैठे सर्च की गई पनीर बनाने की रेसिपी
'How to' की कैटेगरी में लोगों ने सबसे ज्यादा पनीर बनाने की रेसिपी खोजी. इस दौरान लोगों ने अपना हुनर परखने के लिए वह हर काम किया, जिस पर मार्केट खुलने की वजह से वह मेहनत नहीं करते थे. यह रही 'कैसे करें...' की यह ट्रेंडिंग लिस्ट
1. पनीर कैसे बनाएं
2. इम्यूनिटी कैसे बढ़ाएं
3. डल्गोना कॉफी कैसे बनाएं
4. पैन कार्ड को आधार से कैसे करें लिंक
5. घर में कैसे बनाएं सैनिटाइजर
6. Fastag कैसे करें रीचार्ज
7. कोरोना से कैसे बचें
8. e-pass कैसे बनाएं
9. कैसे बनाएं जलेबी
10. घर में कैसे बेक करें केक


ये भी पढ़ें: Human Rights Day: विश्व में 72 तो देश में 27 साल पहले आया यह, जानिए क्या हैं आपके अधिकार
 
2020 में यह रहीं ट्रेंडिंग मूवी
बात करें फिल्मों की तो इस साल सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है.


ये रही सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों की लिस्ट
1. दिल बेचारा
2. सूरारी पोटरू
3. तान्हाजी
4.शकुंतला देवी
5. गुंजन सक्सेना
6. लक्ष्मी
7. सड़क-2
8. बाघी-3
9. एक्सट्रैक्शन
10. गुलाबो सिताबो


इस साल यू.एस. इलेक्शन में जीत हासिल करने वाले अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन को भारत में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी आए.


ये भी पढ़ें: सर्दियां आते ही सूखी खांसी से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे


देखें फेमस पर्सनालिटी की ट्रेंडिंग लिस्ट
1. जो बाइडेन
2. अर्नब गोस्वामी
3.कनिका कपूर
4. किम जॉन्ग उन
5. अमिताभ बच्चन
6. राशिद खान
7. रिया चक्रबर्ती
8. कमला हैरिस
9. अंकिता लोखंडे
10. कंगना रनाउत


WATCH LIVE TV