Gorakhpur News: गोरखपुर में व्यापारी ने डॉगी और 5 बच्चों को दिया जहर और बाकी पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग
Gorakhpur: यूपी के गोरखपुर से बेजुबान के साथ दिल दहला देने वाली क्रूरता (Animal Cruelty) सामने आई है. आरोप है कि यहां एक व्यापारी ने कुतिया और उसके पांच बच्चों को जहर देकर मार डाला और कुतिया के बाकी बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
गोरखपुर: पशु-पक्षी बेजुबाने होते हैं. वे प्रेम की भाषा समझते हैं. बीते दिनों यूपी के रायबरेली से सारस और आरिफ की दोस्ती और हरदोई से थानेदार और मोर की दोस्ती का मामला सामने आया था, जो देश में चर्चा का विषय बन गया था, मगर अब इससे उलट पशु क्रूरता (Animal Cruelty) का एक मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur News) से सामने आया है. इस घटना के बारे में जिसने भी सुना दंग रह गया. आरोप है कि यहां एक व्यापारी ने डॉगी और उसके पांच बच्चों को जहर देकर मार डाला. बात यहीं नहीं रुकी. इस मामले की शिकायत करने पर आरोपी व्यापारी ने डॉगी के दो अन्य बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कैंट इलाके का है. यहां के खोवा मंडी गली में एक व्यापारी ने कुतिया और उसके नवजात बच्चों को जहर देकर मार डाला. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो व्यापारी उनसे झगड़ा करने लगा. इसके बाद लोगों ने डायल 100 पर इसकी शिकायत दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी को चेतावनी देकर मामले को रफा-दफा कर दिया. पुलिस बुलाने ने व्यापारी बहुत नाराज हो गया. आरोप है कि इसके बाद व्यापारी ने कुतिया के बचे हुए दो बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग में जलकर सभी बेजुबानों की दर्दनाक मौत हो गई.
Baghpat News: शहर काजी के बेटे से लगवाए जय श्रीराम के नारे, बागपत पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पशुओं के साथ इस क्रूरता पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इसके बाद लोगों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की. साथ ही जब नगर निगम के सफाईकर्मी पशुओं का शव लेने आए तो उन्होंने इसका विरोध किया. लोगों ने व्यापारी के खिलाफ दर्ज ने हो जाने तक शवों को हटवाने से मना कर दिया. पुलिस ने जब मामला दर्ज किया तब जाकर लोगों ने शवों को ले जाने दिया. पुलिस ने आरोपी व्यापारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हरदोई में थानेदार और मोर की दोस्ती का वीडियो वायरल, जमीन पर बैठकर रोज खिलाते हैं नमकीन बिस्किट, देखें Video