सीएम योगी ने ऐसे मनाया मकर संक्राति का पर्व, सुबह 4 बजे खोले गए गोरखनाथ मंदिर के पट
गोरखपुर में आज ठंड ज्यादा है, लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. लोग रात भर मंदिर के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते रहे.
गोरखपुर: मकर संक्रांति के पर्व पर गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 4:00 बजे गुरु गोरक्षनाथ जी को खिचड़ी अर्पित की. सुबह से ही गोरखनाथ मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. 4:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिचड़ी चढ़ाने के बाद गोरखनाथ मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत ही श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने दिया जा रहा था. अबकी बार हर साल की अपेक्षा श्रद्धालु कम दिखाई दिए, लेकिन करोना पर आस्था भारी दिखी.
ये भी पढ़ें: Makar Sankranti: राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, रहेंगे खुशहाल और समृद्ध
सीएम ने दी देशवासियों को पर्व की बधाई
सूर्य जब धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है, तो उस संक्रमण काल को मकर संक्रांति कहते हैं. संक्रांति के पुण्य काल यानि कि सूर्योदय काल में शिव के अवतार माने जाने वाले गुरु गोरक्षनाथ को पिछले कई सदियों से आस्था की खिचड़ी चढ़ती चली आ रही है. हर साल की तरह इस बार भी गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरक्षनाथ को सबसे पहले खिचड़ी चढ़ाई और उसके बाद तड़के चार बजे मंदिर के पट खोल दिए गए. गोरखपुर में आज ठंड ज्यादा है, लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है. लोग रात भर मंदिर के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते रहे और जैसे ही पट खुले, लोगों ने आकर के अपनी खिचड़ी चढ़ाई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश और देशवासियों को मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी और इस पर्व के महत्व को समझाया.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा कदम, बोर्ड के बच्चों को पढ़ाएगी गंगा को स्वच्छ रखने का महत्व
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. लोगों को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन और पुलिस विभाग भी सुबह से सतर्क है. जगह-जगह मंदिर के अंदर अलाव की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं के रुकने की भी पूरी व्यवस्था मंदिर प्रशासन द्वारा और नगर निगम द्वारा की गई है.
WATCH LIVE TV