गोरखपुर: कोरोना महामारी के बीच एक राहत की खबर सामने आ रही है. सामने आया है कि यूपी के गोरखपुर में अब ऑक्सीजन की डिमांड कम हो रही है. ऑक्सीजन की घटती डिमांड इस बात का सबूत है कि कोरोना संक्रमित अब उस खतरनाक स्टेज तक नहीं जा रहे. बताया जा रहा है कि गीडा में बनीं 3 ऑक्सीजन फैक्ट्री में बीते मंगलवार रोजाना के मुकाबले आधे से भी कम लोग आए. इसे देख अधिकारियों ने भी राहत भरी सांस ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Weather: बदला-बदला रहेगा मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं आंधी के आसार


रोजाना 5000 सिलेंडर हो रहे थे तैयार
कोरोनावायरस को लेकर गोरखपुर गीडा की 3 फैक्ट्रियां ऐसी हैं, जिनमें ऑक्सिजन का प्रोडक्शन हो रहा है. इनमें मोदी केमिकल की दो फैक्ट्रियों में 4000 सिलेंडर और आरके ऑक्सिजन फैक्ट्री में हर दिन 1000 सिलेंडर ऑक्सीजन तैयार की जा रही है.


Corona Third Wave बच्चों के लिए हो सकती है खतरनाक, इससे निपटने के लिए UP हो रहा तैयार


1 घंटे तक बंद किया जा सका उत्पादन
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को ऑक्सीजन सिलेंडर की रीफिलिंग कराने वाले भी कम आए और नया ऑक्सीजन लेने वाले भी. होम आइसोलेशन में जिन मरीजों का इलाज चल रहा है, उन्हें तुरंत गैस पहुंचाई जा रही है. खबर ये भी मिली है कि आरके ऑक्सिजन फैक्ट्री में मांग इतनी कम हो गई कि एक घंटे तक उत्पादन भी बंद रहा.


ज्यादातर लोग नहीं जानते कैलकुलेटर में m+, m-, mr और mc का मतलब, क्या आपको पता है?


वेटिंग टाइम भी हुआ कम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरीज के तीमारदारों को अब इंतजार भी कम करना पड़ रहा है. पहला जो लोग 12 घंटे लाइन में खड़े होकर ऑक्सीडन भरवाते थे, अब उन्हें सिर्फ आधे घंटे में ऑक्सीजन मिल रही है.


WATCH LIVE TV