Railway News: गोरखपुर वालों को जल्द सुनाई देगी राजधानी एक्सप्रेस की खटपटाहट, इस दिन से होगी शुरूआत
Railway News: गोरखपुर जनपद वासियों को कुछ दिन के लिए ही सही लेकिन राजधानी एक्सप्रेस की सौगात मिल चुकी है. 15 अक्टूबर तक गोरखपुर के रास्ते नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस चलेगी.
Railway News: वाराणसी यार्ड रिमाडलिंग के चलते 15 अक्टूबर तक गोरखपुर के रास्ते नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ तक राजधानी एक्सप्रेस चलेगी. फिलहाल गोरखपुर से लखनऊ के बीच सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत चलने लगी है. गोरखपुर से प्रयागराज कानपुर दिल्ली वाराणसी और पाटलिपुत्र सभी प्रमुख रूटों पर आने वाले दिनों में वंदे भारत चलाने की योजना तैयार की जा रही है.
वाराणसी के रास्ते नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ तक चलने वाली राजधानी गोरखपुर के रास्ते ज्यादा दिनों तक तो नहीं चलेगी, लेकिन देश में सुविधा संपन्न प्रमुख रेलगाड़ियों में शुमार इस ट्रेन की चर्चा होने लगी है. राजधानी ही नहीं वंदे भारत, दूरंतो और शताब्दी ट्रेनों के लिए पूर्वोत्तर रेलवे का यह मुख्य ट्रैक तैयार है.
राजधानी एक्सप्रेस लखनऊ-वाराणसी-बलिया-छपरा के स्थान पर अब लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी. वाराणसी जंक्शन पर यार्ड रिमाडलिंग के चलते रेलवे ने 15 अक्टूबर तक राजधानी का मार्ग परिवर्तित कर दिया है. फिलहाल, गोरखपुर से लखनऊ के बीच सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत चलने लगी है.आने वाले दिनों में गोरखपुर से प्रयागराज, कानपुर, दिल्ली, वाराणसी और पाटलिपुत्र सभी प्रमुख रूटों पर चलाने की योजना है.
यह भी पढ़े- Kanpur Dehat Double Murder: कानपुर देहात हत्याकांड में पुलिस का एक्शन, आठ आरोपी गिरफ्तार