गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के 61 और गोरखपुर के टॉप 10 माफिया में एक नाम शुमार है और वो नाम है पिपरौली के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुधीर सिंह, जिसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. दरअसल, सहजनवां तहसील प्रशासन व गीडा थाने की पुलिस के द्वारा इस जानेमाने माफिया की 200 करोड़ की भूमि को जब्त किया गया है. महराजगंज जेल में बंद किए गए माफिया की बाघागाड़ा के साथ ही कालसेर में मौजूद 100 करोड़ जमीन भी बीते 22 अक्टूबर को जब्त किया गया. गीडा, कालेसर के निवासी माफिया सुधीर सिंह की उन संपत्तियों की पुलिस के द्वारा पहचान की गई है जो कि उसने अपराध के माध्यम से अर्जित की गई, यह 400 करोड़ की संपत्ति है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूरा मामला जानिए 
शाहपुर और कैंट थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज केस में गीडा थाना पुलिस ने संपत्ति को जब्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के सामने पेश की थी, अब जैसे ही इस संबंध में अनुमति मिली एसपी नार्थ मनोज अवस्थी सक्रिय हो गए. वो शनिवार को माफिया की कालेसर व बाघागाड़ा स्थित भूमि पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने पहले मुनादी कराई और फिर जब्तीकरण की कार्रवाई को पूरा किया. इस दौरान उनके साथ  तहसीलदार सहजनवां राकेश कुमार कन्नौजिया व सीओ कैंपियरगंज रत्नेश्वर सिंह और गीडा थाना प्रभारी रतन पांडेय मौजूद रहे. 


सुधीर पर दर्ज हैं 40 केस
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सुधीर सिंह ने सहजनवां सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, उसके खिलाफ गोरखपुर, महराजगंज और लखनऊ जिले के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक केस दर्ज किए गए जैसे- हत्या, हत्या की कोशिश, लूट,आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट के 40 केस उसके उपर दर्ज है. 


निशाने पर सात बदमाश
उत्तर प्रदेश के 61 माफिया की लिस्ट में शामिल जोन के 7 बदमाश पुलिस के निशाने पर हैं और प्रशासन भी उनको पकड़ने की फिराक में है. सुधीर के अलावा इस लिस्ट में माफिया विनोद उपाध्याय, राकेश यादव के साथ ही पूर्व विधायक राजन तिवारी और देवरिया के पूर्व एमएलसी रामू द्विवेदी जैसे और लोग शामिल हैं. 
बलरामपुर के रिजवान जहीर के साथ ही बहराइच जिले के देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गब्बर भी इस लिस्ट में रखे गए हैं.


और पढ़ें- Gorakhpur Crime News: 40 मुकदमे में नामजद सुधीर सिंह की 200 करोड़ की संपत्ति हुई जब्त, गोरखपुर के टॉप-10 माफियाओं में है शामिल 


और पढ़ें- Amethi Agniveer Recruitment: अमेठी में दिसंबर के महीने में अग्निवीरों की होगी भर्ती रैली, जानें क्या है तारीख और कितनी हुईं तैयारियां


PET परीक्षा में नकल करने का नायाब तरीका, कान में ऐसे छिपाए थे ब्लूटूथ डिवाइस